पायनियर संवाददाता . मुंगेली
पंचायतों में सरपंचों,सचिवों रोजगार सहायकों के मनमानियों का एक और खेल उजागर हुआ है, जहां बीते दिनों हुए संगावाकापा का मामला उजागर होने के बाद लोरमी ब्लाक के एक और पंचायत में सरपंच की मनमानी का मामला सामने आया है जिसमें सरपंच द्वारा नियमों को ताक में रख कर इस खेल को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुरा मामला लोरमी ब्लाक में आने सुक्ली पंचायत का है जहां सरपंच द्वारा मनरेगा कार्य के तहत पचरी निर्माण कार्य कराने गांव के ही विनोद राजपूत को लगभग 5 लाख की लागत से 2 तालाब और 4 पचरी निमार्ण का ठेका दिया गया बकायदा शपथ पत्र में अनुबंध कराने के बावजूद निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी उक्त व्यक्ति को रकम न देकर फर्जी बिल लगाकर किसी तीसरे व्यक्ति के साथ मिलकर राषि निकाल ली गई, जिसकी षिकायत खुद का पैसा लगा कर निर्माण कार्य कराने वाले व्यक्ति ने जनपद कार्यालय में की थी जिस पर कोई कार्यवाही न होता देख उक्त शख्स ने जिला मुख्यालय पहुच कलेक्टर से की है। ज्ञात हो कि काफ ी लंबे समय से सुक्ली पंचायत के ग्रामीण सरपंच के विरूद्ध अपनी षिकायत लेकर जिला मुख्यालय के चक्कर काट रहे है। जिस पर जिला कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लेकर मामले की जाच के निर्देष दिये थे जिसके बाद लोरमी जनपद द्वारा 29 अक्टुबर को जांच अधिकारी भेजा गया था, जिसके बाद उक्त अधिकारी द्वारा क्या रिर्पोट पेष किया गया है, जो लगभग 1 माह से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी सामने नही आया है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)