July 1, 2025

भगिनी प्रसूति सहायता योजना से बागोडार की फुलेश्वरी को मिला श्रम विभाग से आर्थिक सहायता

इस योजना का लाभ लेने 90 दिवस के भीतर किसी भी च्वॉइस सेंटर में आवेदन करें

पायनियर संवाददाता-कांकेर

कांकेर विकासखण्ड के ग्राम बागोडार निवासी श्रीमती फुलेश्वरी नेताम को श्रम विभाग के माध्यम से भगिनी प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत दो किस्तों में 10 हजार रूपये का आर्थिक सहायता मिला, जिससे जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ्य हैं, इस पैसे का पौष्टिक आहार खरीदने के लिए उपयोग किया गया है। फुलेश्वरी ने बताया कि शादी के पूर्व उनके मायके ग्राम दल्लीडीही विकासखण्ड चारामा में रहती थीं, उस समय उनका मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सायकल योजना अंतर्गत गुलाबी रंग की सायकल भी नि:शुल्क प्राप्त हुआ था, जिससे कार्य स्थल से घर पहुंचने में समय की बचत होती है, उन्होंने बताया कि नौ माह के बच्चे शिवांस की देखभाल में मदद मिल रही है। सायकल मिलने से उन्हें रेजा-कुली कार्य करने में भी आसान हो गया और समय का भी बचत होने लगा है, कम समय में घर और कार्य स्थल पहुंचने में सुविधा मिल रही है। चारभाटा से गिरौला, चपेली, साल्हेटोला सहित आस-पास के गांवों में रेजा-कुली कार्य करने में आसानी हो रही है। शादी के बाद ग्राम बागोडार में भी उस सायकल से रेजा-कुली कार्य करने के लिए मदद मिल रहा है। इसके अलावा श्रम विभाग की ओर से औजार सहायता योजना के तहत तगाड़़ी, फावडा, सब्बल इत्यादि नि:शुल्क दिया गया है, इसका उपयोग मनरेगा कार्य के साथ ही अन्य मजदूरी कार्य में हो रहा है। फुलेश्वरी ने भगिनी प्रसूति एवं असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना के तहत लाभान्वित होने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
श्रम अधिकारी ने जानकारी दिया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बच्चे के जन्म पश्चात 90 दिवस के भीतर किसी भी च्वाईस सेंटर अथवा संबंधित क्षेत्राधिकारिता के श्रम कार्यालय में समयाविधि शिशु का जन्म प्रमाण पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र की स्केन कापी के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा। ऑनलाईन आवेदन करते समय बैंक पासबुक, स्वयं का मोबाईल नंबर, आधार कार्ड नंबर संलग्न करना होगा, हितग्राही द्वारा स्व घोषणा पत्र जिसमें जीवित बच्चों के नाम, उसकी आयु, लिंग तथा जिस बच्चे हेतु आवदेन प्रस्तुत किया जा रहा है, उसका क्रमांक अंकित को भी संलग्न करना अनिवार्य होगा। छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंण्डल अंतर्गत जिले के हितग्राहियों को मिनीमाता कन्या विवाह योजना अंतर्गत 04, भगिनी प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत 459, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत 26, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के लिए 227, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना के लिए 828, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के लिए 34, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए 4 हजार 173 विद्यार्थियों को प्रदाय किया गया है। इसी प्रकार मेधवी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 62 और सुरक्षा उपकरण योजना अंतर्गत 03 हजार 708 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।

 

Spread the love