June 16, 2025

अस्पताल में अव्यवस्था, भड़के भाजयुमो उपाध्यक्ष मोनू बहादुर

पायनियर संवाददाता-राजनांदगांव

जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर कई आरोप लगाएं हैं। यहां एक असहाय मरीज और उसके परिजनों की सहायता करने पहुंचे उपाध्यक्ष मोनू बहादुर और उनके साथियों ने जब यहां चिकित्सक से बात करने चाहा तो यहां ड्यूटी डॉक्टर मौजूद ही नहीं थे। इससे पहले ही यहां लापरवाही के चलते आईसीयू में ऑक्सीजन लिकेज की घटना हुई थी जिसमें एक मरीज की मौत हुई। इस पूरे मामले को लेकर मौके पर ही मोनू बहादुर ने अस्पताल प्रबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रबंधक प्रदीप बेक का प्रबंधन किसी भी तरह स्वास्थ्य सेवाओं को संभालने के योग्य नहीं है। इतनी शिकायतों के बाद भी अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही अस्पताल की व्यवस्था नहीं सुधरी और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो भाजयुमो बड़ा और उग्र प्रदर्शन करेगा।

Spread the love