June 16, 2025

पाटेकोहरा में फिर शुरु हुआ टोकन का खेल, धरे गए आरोपी

टोकन की कीमत तीन सौ रुपए, इसके बाद रोकने वाला कोई नहीं

पायनियर संवाददाता-राजनांदगांव

आरटीओ चेक पोस्ट पाटेकोहरा को संचालित हुए साल नहीं बिता की वाहन चालकों से वाहन क्रासिंग कराने के नाम पर चालकों से अवैध वसूली करने का आज पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस चौकी चिचोला द्वारा मुखबीर की सूचना मिलने पर रात्रि करीबन 1:30 बजे छुरिया मोड़ बापूटोला के पास कुछ लोग वाहनों को रोककर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आरटीओ बैरियर पाटेकोहरा से क्रास कराने के नाम पर अवैध वसुली कर रहे हैं। सूचना पाकर चिचोला पुलिस द्वारा टीम बनाकर मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंची जहां तीन व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे। इन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में राजकुमार सिन्हा ( 41), अनिल वर्गिस (54) पिता स्व. केएस वर्गिस निवासी चिचोला, लखन साहू (37) शामिल हैं।
मौके पर ट्रेलर (एनएल 01एडी 2730) चालक एवं परिचालक अनुरूध्द मड़ावी (21) निवासी देवरी महाराष्ट्र एवं ट्रक (एनएल 01 एडी 8205) चालक पप्पू कुमार यादव (29) निवासी किटाडीह बागबेड़ा झारखंड द्वारा पुलिस को बताया गया कि उपरोक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती वाहन रोककर आरटीओ बैरियर क्रासिंग कराने के नाम से 300-300 रूपये लेकर चेक पोस्ट क्रासिंग कराने के लिए टोकन दिया गया था। ट्रक चालकों के पास टोकन मिला जिसे मौके पर पुलिस ने जप्त किया है। पकड़े गये तीनों आरोपियों के पास से दो कॉपी, दो डॉटपेन, तीन मोबाईल, एक बांस का डण्डा, कार्बन, 1500 नकदी राशि को कब्जा में लेकर पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि तीनो आरोपी राजकुमार सिन्हा, अनिल वर्गिश, लखन साहू द्वारा वाहन चालको का जबरदस्ती रास्ता रोककर अपने आप को आरटीओ बैरियर का कर्मचारी होना बता कर बेईमानी पूर्वक धोखा करते हुये आरटीओ बैरियर क्रासिंग कराने के नाम पर टोकन देने के बदले 300-300 रूपये की वसूली कर रहे थे। तीनों व्यक्तियों के वाहन चालको एवं शासन के साथ धोखाधड़ी कर नुकसान पहुंचाया गया है। वाहन परिचालक अनुरुद्ध मड़ावी की रिपोर्ट पर धारा 341, 384, 420, 34 भादवि का कृत्य धारा सदर का अपराध करते पाये जाने पर मौके से गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

मिलीभगत की आशंका, तस्करों को फायदा

आरटीओ बैरियर पाटेकोहरा में रोजाना इसी प्रकार वाहन चालकों से गेटपास द्वारा अपनी कमाई के लिए दो सौ से लेकर पांच सौ रुपए तक लेकर बिनाआरटीओ अधिकारी के जानकारी के वाहनों को छोड़ा जाता है ऐसी खबर निकलकर आई है। इससे रोजाना शासन को चुना लगाया जा रहा है। वहीं इससे वाहनों की कागजात, वाहनों में भरें माल की जानकारी नहीं मिल पाती जिसका तस्कर फायदा उठाते हैं। वहीं इन्ही लोगों का सहारा लेकर पशु तस्कर भी आसानी से आरटीओ बैरियर पाटेकोहरा से रोजाना रात्रि में पशुओं से भरें वाहनों को कत्लेखाना ले जाने पार लगाया जाता है।

Spread the love