June 14, 2025

बैंक धोखाधड़ी, ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर बैंक प्रबंधन के साथ मीटिंग

पायनियर संवाददाता .रायगढ़
साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी की बढ़ती शिकायतों को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा जिले में संचालित 35 बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली गई। बैठक में एडिशनल एसपी ने बताया कि फ्रॉड और साइबर क्राइम को रोकने बैंक व पुलिस अधिकारियों के बीच सामंजस्य बनाना जरूरी है। सोशल मीडिया, इंटरनेट बैंकिंग के दौर में आॉनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लोग जानकारी के अभाव में अपनी गाढ़ी कमाई ऐसे ठगों के हाथों गंवा रहे हैं। इस पर आपसी समन्वय से त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करके इसका हल निकाला जा सकता है। मीटिंग में एएसपी ने जिले में पंजीबद्ध बैंक धोखाधड़ी अपराधों में आवश्यक दस्तावेज शीघ्र उपलबध कराने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिया गया है। चर्चा दौरान ऑनलाइन ठगी के मामलों में पीडि़त को रकम वापस दिलाने में होने वाली समस्याओं एवं उनके निराकरण पर चर्चा किया गया। जिससे पीडि़त को त्वरित रूप से राहत मिले। एएसपी बताये कि ऑनलाइन फ्राड के बाद अपराध पंजीयन एवं रकम प्राप्त करने वाले पेमेंट गेटवे को मेल कर ट्रांजेक्शन को होल्ड कराने जल्द से जल्द पीडि़त को आवश्यक दस्तावेज बैंक उपलबध कराए। बैंक के अवकाश के दिनों में ये समस्या अकसर होती है, इसलिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। जिससे इस परेशानी से निजात मिले। उन्होंने बताया कि बैंक में फ्रॉड की शिकायत लेकर आए पीडि़त की हर सम्भव मदद की जाए। उसे सही जानकारी देकर वैधानिक कार्रवाई कराने के लिए सायबर सेल या नजदीकी थाना/चौकी भेजें।
बैंकों की सुरक्षा को लेकर बैंक के अलार्म के रखरखाव एवं बैंक को अंदर एवं बाहर से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखने के निर्देश दिए तथा बैंक सुरक्षागार्ड को बैंक के गेट पर रहकर अंदर के अंदर व बाहर आने जाने वालों पर ध्यान देने निर्देशित करने बताया गया। एडिशनल एसपी द्वारा अब हर माह पुलिस व बैंक अधिकारियों की रिव्यु मीटिंग आयोजित करने की बात कही गई है। बैठक में एएसपी अभिषेक वर्मा के साथ एएसपी राज कुमार मिंज, सायबर सेल के स्टाफ तथा बैंकों के मैनेजर व स्टाफ उपस्थित थे।

Spread the love