June 14, 2025

गुमशुदा महिला मानव तस्करी की शिकार हुई, दलालों ने पीडि़ता को हरियाणा में बेच दिया था

डोंगरगढ़ से एक महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार

पायनियर संवाददाता-राजनांदगांव

डोंगरगढ़ से गुमशुदा महिला एवं उसके बच्चे का मामला मानव तस्करी से जुड़ गया है। 11 सितंबर से लापता वंदना जैन एक गिरोह के फेर में फंसकर मानव तस्करी का शिकार हो गई। दो माह के भीतर ही उसे दो लोगों को बेचा गया जहां से निकलकर वह अब वापस अपने पति के पास पहुंची है। डोंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वंदना और उसके 3 वर्षीय बच्चे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट उसके पति शुभम जैन ने दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस विवेचना चल रही थी। इस बीच अचानक 22 नवंबर को महिला खुद ही अपने पति के साथ थाने पहुंचे जहां मामले का खुलासा हुआ।
दो महिने बाद लौटी पीडि़त वंदना ने बताया कि उसके पति शुभम जैन का डोंगरगढ़ के ही जुनैद खान (22) पिता अहमद अलीअली निवासी रजानगर डोंगरगढ़ से परिचय था। इसी माध्यम से ही जुनैद से उसकी पहचान हुई। महिला ने बताया कि जुनैद ने ही उसे बहला-फुसला कर कहीं और जाने की बात कही। 11 सितंबर की रात 1.30 बजे चार पहिया वाहन से आरोपी शुभम तिवारी पिता स्व अवधेश तिवारी निवासी जेल रोड व साजदा सैय्यद (32) पिता सैय्यद अब्दुल रसीद निवासी बंगाली पारा, डोंगरगढ़ उसे लेकर रायपुर हवाई अड्डे पहुंचे थे। यहां से दोनो ही आरोपी पीडि़ता को लेकर दिल्ली गए। जहां से उसे हरियाणा ले जाया गया। पीडि़ता ने बताया कि वाहन की बुकिंग आरोपी सलमान खान (30) पिता अहमद खान निवासी बंगाली पारा द्वारा की गई थी।

आरोपियों ने दो बार बेचा

पीडि़ता ने पुलिस को जानकारी दी कि इन दो माह के दौरान उसे दो बार बेचा गया और शादी करवाई गई। उसने बताया कि पहले उसके बच्चे को मार देने की धमकी देकर किसी अजय नाम के दलाल के माध्यम से किसी सुरेश के पास बेच दिया गया। पीडि़ता ने यहां से खुद को शादीशुदा बताकर भागने की कोशिश की जिसके बाद सुरेश ने उसे वापस लौटा दिया। इसके बाद साजदा सैय्यद, शुभम तिवारी व अजय, रेखा नामक दलालों ने उसे राजेश चमरा के पास बेच दिया जहां उसकी शादी भी करवाई गई।

जिससे शादी करवाई उसने ही मदद की

पीडि़ता ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से निकलने के लिए उसने राजेश को अपनी आपबीती बताई जिसके बाद राजेश उसे थाने लेकर गया। यहां लॉकडाउन के दौरान उसे आश्रय मिला और तब जाकर वह ट्रेन से 22 नवंबर को दुर्ग पहुंची। यहां से वह सीधे अपने पति शुभम जैन के पास पहुंची। शुभम ही उसे लेकर थाने पहुंचा। पुलिस ने पीडि़ता के बयान के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए डोंगरगढ़ निवासी सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है। दूसरी ओर पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 363, 362, 366, 368, 506, 370, ए (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Spread the love