July 1, 2025

भूपेश बघेल को लव जिहाद का मतलब ही नहीं मालूम : डॉ. रमन

रायपुरपायनियर संवाददाता
डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लव जिहाद का मतलब नहीं मालूम है। आपसी सहमति और दबावपूर्वक शादी में अंतर होता है। लव जिहाद के लिए कानून की व्यवस्था होगी इस व्यवस्था को क्रियान्वयन करने की जवाबदारी राज्य सरकारों को है। लव जिहाद में भेदभाव पूर्वक शादी उसके बाद धर्मांन्तरण और बाद में कई लोगों की हत्या हो जाती है। यह लव जिहाद देश में एक षडयंत्र के रूप में हो रहा है। लव जिहाद कानून व्यवस्था छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी प्रदेशों में है। जहां तक प्रदेश इस संबंध में कानून बना भी रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारवार्ता में गुपकार डिक्लेशन को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है। इन्होंने कहा कि नेशनल कांन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला चीन की मदद से धारा ३७० की वापसी की बात कहते है। वहीं महबूबा मुफ्ती धारा ३७० हटाए जाने के विरोध में तिरंगा नहीं उठाए जाने की बात कहते है। कश्मीर कांग्रेस के युवा नेता हांजेबसिरवाल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले जो बाइडेन थे धारा ३७० लागू करवाने की बात कहते है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस का यह कहना कि वह गुपकार डिक्लेशन का हिस्सा नहीं है, बेतुका और तर्क से परे है। कांग्रेस गुपकार डिक्लेशन का हिस्सा थी, और अब भी है। यह उसके कश्मीर नेताओं के बयान से स्पष्ट हो जाता है।
प्रदेश की पुलिस दूसरे कामों में लगी, बढ़ रहे अपराध
दूसरी ओर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रदेश में अपराध बढऩे को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के पुलिस दूसरे कामों में लगी है। इसलिए प्रदेश में अपराध बढ़ रहे है। गृहमंत्री जी को भलीभांति मालूम है कि पुलिस किस काम में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की सहमति से प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। खुलेआम सट्टा जुआ सरकार की सहमति से हो रहा है।

Spread the love