12 जुलाई को दक्षिण बिहार एक्सप्रेस से बोल बम के जयघोष के साथ रवाना हुए कावड़िए
सक्ती-आने वाले सावन माह को देखते हुए शक्ति अंचल के करीब 30 शिवभक्त कांवरियों का जत्था 12 जुलाई की सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन से दक्षिण बिहार एक्सप्रेस से बाबा बैजनाथ धाम की कावड़ यात्रा पर रवाना हुआ,इस दौरान शिवभक्त कावड़ियों में भी बोल बम- बोल बम, बैजनाथ धाम दूर है- जाना जरूर है, के जयघोष के साथ उत्साह पूर्वक सभी ने यात्रा प्रारंभ की
इस दौरान कांवरियों ने बताया कि वे प्रतिवर्ष बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा में पैदल चलकर जलाभिषेक करते हैं, तथा इस वर्ष भी वे रवाना हो रहे हैं, इस अवसर पर लोगों ने शिव भक्त कांवरियों को रवाना किया, उल्लेखित हो की शक्ति शहर सहित आसपास के क्षेत्र एवं पूरे जिले-प्रदेश से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में शिव भक्त कांवरिये बाबा बैजनाथ धाम सहित देश के विभिन्न शहरों के प्रसिद्ध स्थलों में जलाभिषेक करने के लिए निकलते हैं,तथा इस वर्ष भी सावन माह के आने की आहट लगते ही शिवभक्त कांवरियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)