September 18, 2024

शक्ति के प्रकाश सिंघल (छोटू) का हुआ निधन

विगत दिनों रायपुर से शक्ति आते समय नेशनल हाईवे में सड़क दुर्घटना में हुए थे गंभीर रूप से घायल, उपचार के दौरान अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में हुआ निधन

स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम सक्ति में हुआ अंतिम संस्कार

सक्ति-शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 04 सोसायटी चौक कोरबा, बस स्टैंड निवासी मां दुर्गा किराना के संचालक एवं श्याम प्रेमी पिंटू सिंघल के अनुज भ्राता तथा नगरपालिका शक्ति में पदस्थ  रुकमणी देवी अग्रवाल के सुपुत्र प्रकाश सिंघल (छोटू) पिता-स्व.सालिकराम सिंघल का 9 जुलाई 2022 दिन- शनिवार को अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में उपचार के दौरान अल्पायु में ही आकस्मिक निधन हो गया

ज्ञात हो कि प्रकाश सिंघल छोटू अपने परिवार के साथ रायपुर के किसी विवाह समारोह में शामिल होकर दोपहर अपने स्वयं की निजी कार वाहन से वापस लौट रहे थे, तभी जिले के सारागांव के पास नेशनल हाईवे में कार एवं भारी वाहन की आपस में टक्कर होने के कारण प्रकाश सिंघल एवं उनका पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें तत्काल उनकी गभीर स्थिति को देखते हुए अपोलो अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया था जहां उपचार के बाद प्रकाश सिंघल छोटू की मृत्यु हो गई तथा उनकी मृतदेह को शक्ति लाया गया जहां 10 जुलाई 2022 दिन- रविवार को दोपहर उनके निवास स्थल वार्ड क्रमांक- 4 सोसायटी चौक, कोरबा बस स्टैंड से अंतिम संस्कार यात्रा निकली तथा उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में किया गया

प्रकाश सिंघल की अंतिम संस्कार यात्रा में काफी संख्या में उनके परिवार जन एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे तथा उनके निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है, तथा प्रकाश सिंघल छोटू मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे तथा उनके मित्र जनों ने भी अपने प्रिय मित्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है

Spread the love