पायनियर संवाददाता-जशपुरनगर
लोगों को सौगात देने के मकसद से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर पहुंचे थे। उन्होंने सौगात दी भी लेकिन इस बीच कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था संभाल रहे लोगों की लापरवाही की वजह से अव्यवस्था की सौगात भी लोगों को मिली।
मुख्यमंत्री को सुनने देखने दूर दराज से पहुंचे और लाए गए लोगों को भूख सताने लगी तो इन के बीच खाने के पैकेट बांटे गए। यह पैकेट भीड़ में फेंक- फेंक कर बांटे गए और जनता पैकेट लुटती रही । बहुत से डब्बे फेंकने की वजह से खुल गए और जमीन पर खाना बिखर गया इसके अलावा जिन लोगों को खाने के पैकेट मिले उन्हें खोलते साथ ही अंदर चीटियों का भंडार मिला। जो खाने पर रेंग रही थी।
सभा के बाद बंट रहा था भोजन : जशपुर के इंसानों के साथ यह जानवरों जैसा सलूक रंजीता स्टेडियम के बाहर किया गया। शुक्रवार को सीएम की सभा यहीं चल रही थी जिस वक्त लोगों को फेंक कर और चींटी लगा हुआ खाना बांटा गया, उस वक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वहीं मौजूद थे इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि जवाबदार अधिकारी जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करेंगे ताकि दोबारा जनता के साथ इस तरह का सुलूक ना हो जो अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करके आम आदमी को खास बनाती है।
- खाना वितरण का जिम्मा उचित मूल्य की दुकान में राशन का वितरण करने वाले सेल्समेन को दिया गया था। इसकी जांच होने के बाद ही पता चलेगा।
-आलोक टोप्पो, फूड इंस्पेक्टर जशपुर
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)