July 1, 2025

मनरेगा के तहत जिले के 78 हजार से अधिक श्रमिकों को मिला रोजगार, 11 करोड़ का किया गया भुगतान

बालोद– जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 अंतर्गत 5 हजार 350 कार्यों में कुल 64 हजार 186 परिवारों के 78 हजार 83 श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है। जिसमें से अब तक 9 लाख 76 हजार 357 मानव दिवस सृजित किया जा चुका है। अब तक 1124.51 लाख रूपए श्रमिकों को भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मांग आधारित है, जिसमें श्रमिकों द्वारा कार्य की माॅग किए जाने पर पन्द्रह दिवस के भीतर रोजगार दिया जाना है। गुरुवार की स्थिति में 19 हजार 31 श्रमिक नियोजित हैं।

Spread the love