July 1, 2025

शासकीय उचित मूल्य की दुकान से बाराद्वार नगरवासी परेशान

 जैजैपुर,नगर पंचायत नया बाराद्वार में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन से नगर के लोग परेशान हैं जिनकी शिकायत कलेक्टर जांजगीर ,एसडीएम शक्ति एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौपे हैं। नया बाराद्वार के वार्ड क्रमांक 1 से 3 तक के राशन कार्ड धारियों ने छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण योजना का लाभ दिलाने के लिए शासन द्वारा वार्ड क्रमांक 2से 4 में शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्थापना की गई है जो कि एक ही व्यक्ति के द्वारा लंबे समय से संचालित किया जा रहा है । यह दुकान का संचालन वह जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते दुकान खुलने व बंद होने का कोई निश्चित दिन किसी समय निर्धारित नहीं है दुकान संचालक द्वारा अपनी सुविधानुसार महीने में एक-दो दिन दुकान खोल कर राशन समाप्त हो गया है कहते हुए दुकान बंद कर देते हैं । दुकान बंद होने के कारण कोई जिम्मेदार व्यक्ति ढूंढने से भी नहीं मिलता। ऐसे में नया बाराद्वार के उपभोक्ता अपनी समस्या गिनाते हुए कहे की ना तो उनका सूची बोर्ड है ना शासकीय दुकान खोलने का समय है केवल माह में एक-दो दिन आते हैं जिसे नगर पंचायत बाराद्वार के नगर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । राशन लेने के लिए उन्हें पूरे दिन मेहनत करने के बाद ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान से उन्हें राशन मिल पाता है। संचालक के द्वारा राशन समाप्त होने की बात भी कही जाती है। जिससे नगरवासी को चावल, शक्कर, मिट्टी तेल से वंचित रहना पड़ता है । जिनकी शिकायत नया बाराद्वार के नगर वासियों ने जिला कलेक्टर जांजगीर ,एसडीएम शक्ति एवं तहसीलदार बाराद्वार को ज्ञापन सौंपा हैं उन्होंने आगे कहा कि समय सारणी के साथ में किस दिन कितने समय तक दुकान का संचालन होता है इसकी सूचना पटल पर उल्लेख करें तथा वहां पर कैमरा का भी प्रबंध किया जाए ताकि अधिकारी एवं गणमान्य लोग भी यह जान सके कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान किस किस तारीख को कितने कितने समय तक खोली गई है और उपभोक्ता को राशन समान का आवंटन किया गया है। यदि छत्तीसगढ़ शासन सभी राशन दुकानों में समय सारणी एवं सूचना पटल लगाने से सभी हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा इसी उद्देश्य से नया बाराद्वार के नगर वासियों ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है जबकि छत्तीसगढ़ शासन का स्पष्ट आदेश है कि माह भर दुकान का संचालन करें लेकिन संचालक के द्वारा एक-दो दिन में ही समान का वितरण कर दुकान को बंद कर दिया जाता है। जिससे अनेकों राशन उपभोक्ता अपने खाद्य से वंचित हो जाते हैं ऐसे कर्मचारी के खिलाफ भी उचित कार्यवाही करें ता कि नया बाराद्वार के नगर वासियों को अपना खाद्य समान प्रत्येक दिन मिल सके और माह भर खाद्य सामग्री का संचालन किया जा सके कोई खाद्य से वंचित न रह सके।

Spread the love