अपनी मधुर वाणी से कथा अमृत का रसपान कराएंगे सरखों के आचार्य
सक्ती-जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम हरदी (महामाया) निवासी आशीष कुमार साहू एवं इंजी. अतिश कुमार साहू द्वारा अपने पिता स्व. भागवत प्रसाद साहू के वार्षिक श्राद्ध एवं भांजा स्व. प्रतिक साव के मोक्षार्थ संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन गुलाब नगर बिलासपुर स्थित अपने नवनिर्मित आवास में 27 मार्च से किया जा रहा है। ग्राम सरखों के भागवत भूषण पं. गंगादीन तिवारी अपनी मधुर वाणी से कथा अमृत का रसपान कराएंगे,आयोजकों ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 27 मार्च को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। इसी दिवस गृह प्रवेश, देव आवाहन के साथ कथा प्रारंभ होगी। 28 मार्च को नारद चरित्र, 24 अवतार एवं सुकदेव संवाद, 29 मार्च को सती चरित्र एवं धु्रव चरित्र, 30 मार्च को जड़भरत एवं प्रहलाद चरित्र, 31 मार्च को रामावतार एवं कृष्णावतार की कथा, एक अप्रैल को कृष्ण बाल लीला, कंस वध, दो अप्रैल को रूकमणि मंगल एवं आठ पटरानियों की कथा, तीन अप्रैल को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं चढ़ोत्री तथा चार अप्रैल को गीता पाठ, तुलसी वर्षा, हवन, सहस्त्रधारा, पूर्णाहुति, ब्राहमण भोजन के साथ वार्षिक श्राद्ध संपन्न होगा। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर तीन से शाम सात बजे तक निर्धारित है। आयोजन को सफल बनाने में शुकुन देवी साहू, अजय साव, स्वाति साव, संध्या साहू, शिव कुमार साहू, शोभिता साहू, राजेन्द्र राठौर, संगीता राठौर, आशीष कुमार साहू, संगीता साहू, अतिश साहू, लक्ष्मी साहू, निशी, ओम, हरि, प्रिंशु, प्रिंशी, अर्पित सिंह राठौर, रानी, विधी एवं वाची साहू जुटे हुए हैं।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)