चंद्रपुर नगर पंचायत अध्यक्ष को हटाने के मामले में अनिल अग्रवाल ने लाया हाईकोर्ट से स्थगन
सक्ती-छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन विकास मंत्रालय रायपुर द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के नगर पंचायत चंद्रपुर के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को विगत वर्ष 22 अक्टूबर 2021 को एक सूचना देकर 28 जनवरी 2022 को नगरीय प्रशासन विकास मंत्रालय रायपुर में उपस्थित होने की सूचना दी गई थी, तथा मामला नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिष्ठान से नगर पंचायत के कुछ वाहन मरम्मत संबंधित देयकों के भुगतान का था, जिस पर नगरीय प्रशासन विकास मंत्रालय ने 28 जनवरी 2022 को उपरोक्त प्रकरण पर सुनवाई करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रपुर अनिल अग्रवाल को उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने के आदेश जारी किए थे, जिस पर नगर पंचायत चंद्रपुर ने छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास मंत्रालय के आदेश के परिपालन में 1 फरवरी 2022 को नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को सूचना देकर उन्हें विभाग के आदेश से अवगत कराया था, जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने नगरीय प्रशासन विकास मंत्रालय रायपुर के जारी आदेश पर उच्च न्यायालय बिलासपुर से दिनांक- 09 फरवरी 2022 को स्थगन प्राप्त किया है, तथा उच्च न्यायालय बिलासपुर ने 28 जनवरी 2022 के आदेश पर आगामी सुनवाई तक के लिए स्थगन दिया है जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रपुर अनिल अग्रवाल सहित नगर के नागरिक बंधुओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अनिल अग्रवाल को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं,वही अनिल अग्रवाल ने भी उच्च न्यायालय से मिले स्थगन पर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव के निवास पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तथा अनिल अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने सदैव नगर के हित में काम किया है, तथा आगे भी सभी के सहयोग से वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे, तथा अनिल अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत के सभी नागरिकों के सहयोग से विगत वर्ष नगर पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ निकाय का सम्मान भी प्राप्त हुआ था, तथा यह सम्मान सभी को समर्पित है, तथा नगर पंचायत चंद्रपुर को विगत वर्ष दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण का अवार्ड भी प्राप्त हुआ था
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)