पायनियर संवाददाता .रायपुर
राष्ट्रीय समाचार पत्र पायनियर के द्वारा पेपर खरीदी से सम्बन्धित खबर प्रकाशित किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम ने निविदा में सम्मिलित सभी 15 फर्मो को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर छत्तीसगढ़ राज्य का जीएसटी प्रस्तुत करने कहा है। आपको बता दें कि पाठ्य पुस्तक निगम के द्वारा तरीबन 90 करोड का पेपर खरीदी किया जाना है। लेकिन निविदा में भंडार क्रय नियमों का उलंघन हो रहा था जिसके वजह से पाठ्य पुस्तक निगम ने सभी फर्मो को पत्र लिखकर एक सप्ताह के भीतर राज्य का पंजीयन प्रस्तुत करने को कहा है। जीएसटी पंजीयन होने से टैक्स बेनिफिट राज्य को मिलता है। अन्य प्रदेश का पंजीयन होने पर संबधित फर्म अपने पंजीयन वाले राज्य में टैक्स का भुगतान करती हैं।
इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नए संशोधन की कापी उन्हें प्राप्त नहीं हुई थी। जिसकी वजह से निविदा शर्तों में उक्त जानकारी का उल्लेख नहीं किया गया था। लेकिन समाचार पत्र में खबर छपने के बाद विभाग ने सभी फर्मों को एक सप्ताह का पंजीयन के लिए नोटिस जारी किया है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)