गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के कारण छत से टपक रहा पानी
पिथौरा@thethinkmedia.com
पिथौरा विकासखंड अंर्तगत ग्राम बम्हनी में करीब 30 लाख रुपये की लागत से निर्माणधीन शासकीय हाई स्कूल शाला भवन में निर्माण एजेंसी ने जमकर लापरवाही की हैं। भवन बनने से पूर्व ही भवन की छत से पानी टपकने की शिकायतें ग्रामीण कर रहे हैं । निर्माण कार्य में लापरवाही की शिकायत ग्रामीणों जिला कलेक्टर से की गई किन्तु अब तक मामले में कार्यवाही नही हुई ।
विदित हो कि बम्हनी में बन रहे अतिरिक्त कमरों की ढलाई के दौरान मौजूद रहे ठेकेदार व अधिकरियों ने भाह्यरी कोताही बरती, स्लैब ढलाई के दौरान वाइब्रेटर उपयोग नही लिया या व सीमेंट की मात्रा मानक के अनुरूप नही रही, भवन के सेनेटरिंग खोलने पर छत में जगह-जगह छड़ दिखने लगी है । कई जगहों पर गिट्टी मसाला नही होने से छत खोखला हो गया है । निर्माण कार्य मे बरती गई अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा एसडीओ सिविल व जिला कलेक्टर को शिकायत की गई है। लेकिन जांच नहीं होने से मामले की लीपापोती सहित निर्माण कर का बिल भुगतान करने अधिकारी तेजी दिखा रहे हैं ।
इस मामले में जानकारी के मुताबिक़ पीडब्लूडी विभाग के इंजीनियर डीपी जोशी कोरोना काल से अस्वस्थ चल रहे थे इस दौरान इस कार्यो की समीक्षा विभाग की एसडीओ नीता रामटेके स्वयं कर रही थी, लेकिन कार्य के ठेकेदार व विभाग के लोगो द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखकर भारी भरार्शाही का अंदाजा लगाया जा सकता है ।
विदित हो कि उक्त शाला भवन में अतिरिक्त कमरों में बच्चो के लिये लैब बनाया जाएगा, भवन की उपयोगिता साबित होने के पूर्व ही भवन भरभरा कर कभी भी गिरने की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल इस मामले में अधिकारी व ठेकेदार से प्राप्त हुये भिन्न-भिन्न बयान ही निर्माण कार्य की पोल खोल रहा है।
- ‘इस मामले में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई है अब आगे देखो क्या निर्णय होगा, स्लैब ढलाई कार्य विभाग के दौरान विभाग के इंजीनियर मौजूद थे बाकी मैं पूछ कर बताऊंगा’
-दीपक दुबे, ठेकेदार - स्लैब ढलाई के दौरान मैं स्वास्थ्यगत कारणों से छुट्टी में था, कार्यो का मूल्यांकन नही हुआ है ।
-डी.पी. जोशी, इंजीनियर पीडब्ल्यूडी विभाग पिथौरा
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)