कोरोनावायरस की दूसरी लहर की तबाही के बाद अब कोरोना की तीसरी लहर का डर सताने लगा है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। तीसरी लहर की भविष्यवाणी से लोगों में डर और बढ़ गया है, हालांकि अभी तक इसके कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए है। तीसरी लहर का शिकार बच्चें हो सकते हैं, इसलिए बच्चों की हिफाजत करना बेहद जरूरी है। बच्चों को इस बीमारी का शिकार होने से बचाना है तो उनकी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करना होगा, ताकि वो इस बीमारी का सामना कर सकें। बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बच्चों को तुलसी का काढ़ा पीलाएं।
औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी में विटामिन और खनीज प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं। तुलसी ना सिर्फ इम्यूनिटी को बूस्ट करती है बल्कि कई बीमारियों का उपचार भी करती है। तुलसी के पत्तों का सेवन करके बुखार, दिल से जुड़ी बीमारियां, पेट दर्द, मलेरिया और बैक्टीरियल संक्रमण से भी निजात मिलती है। तुलसी सिर दर्द और सर्दी खांसी से भी निजात दिलाती है। इतनी गुणकारी तुलसी का सेवन करके बच्चों में इम्यूनिटी को बूस्ट किया जा सकता है। तुलसी की पत्तियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के गुण मौजूद होते हैं। अगर इसका काढ़ा के रूप में सेवन किया जाए तो इसके सकारात्मक फायदे देखने को मिलते हैं। जानिए घर पर तुलसी का काढ़ा बनाने की आसान विधि।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम