नारियल पानी तो आप सभी पीते होंगे, लेकिन आप में से अधिकांश लोग नारियल पानी पीने के बाद नारियल फेंक देते होंगे। ऐसा कर आप नारियल की मलाई का लाभ नहीं ले पाते हैं। क्या आप जानते हैं नारियल की मलाई भी इसके पानी की तरह ही फायदेमंद होती है? जी हां, नारियल की मलाई आपकी त्वचा, बालों और पेट आदि के लिए काफी लाभदायक होती है। इसका सेवन आपके बैड यानि एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को घटाकर आपके शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढ़ाता है। इसमें अधिक मात्रा में कैलोरी पाई जाती है, जो आपको एनर्जेटिक भी बनाती है।
1. स्किन और हेयर के लिए फायदेमंद
नारियल की मलाई स्किन और हेयर के लिए बेहद फायदेमंद होती है। डायटिशियन वाणी अग्रवाल ने बताया कि नारियल की मलाई विटामिन सी विटामिन ई से भरपूर होती है। विटामिन सी और विटामिन ई एक बहुत शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं। यह फ्री रेडिकल्स को ब्लॉक कर त्वचा और बालों को डैमेज होने से बचाते हैं। नारियल की मलाई खाने से कोलेजन की मात्रा बढ़ती है, जो बालों और स्किन के लिए एक ज़रूरी तत्व है। विटामिन सी और विटामिन ई बालों की खोई चमक को वापस लाते हैं। साथ ही यह बालों और स्किन को यूवी रेस से भी बचाते हैं और त्वचा को नरिश करते हैं। इसलिए इसे फेंकने की जगह इसका सेवन करें यह आपको कई समस्याओं से बचाएगा।
2. इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम
डायटिशियन वाणी अग्रवाल के मुताबिक नारियल की मलाई खाने से इरीटेबल बॉवेल सिंड्रोम में भी आराम मिलता है। इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम में पेट में दर्द, कब्ज, दस्त और ऐंठन की शिकायत रहती है। नारियल की मलाई में फाइबर की मात्रा अधिक होती है। पेट की समस्या खास तौर पर बॉवेल से संबंधित समस्या में तो अधिक फाइबर का सेवन करना चाहिए। यह आपके मल को भी पतला करती है। इसलिए नारियल की मलाई आपको बॉवेल सिंड्रोम से राहत दिलाती है।
3. डायबिटीज में फायदेमंद
डायबिटीज के मरीजों में हमेशा इस बात को लेकर असमंजस रहता है नारियल का सेवन उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है कि नहीं। बता दें कि डायबिटीज के मरीजों के लिए नारियल की मलाई बहुत फायदेमंद होती है। नारियल की मलाई का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है। यह शरीर में इंसुलिन के लेवल को नियंत्रित रखती है। साथ ही यह ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल करती है और हृदय रोगों से बचाती है, इसलिए डायबिटीज के मरीज बिना किसी झिझक के इसका सेवन कर सकते हैं।
4. एनर्जी बूस्टर
नारियल पानी को भी लोग आमतौर पर एनर्जी बूस्ट करने और हाइड्रेट रहने के लिए पीते हैं। नारियल की मलाई का फाइबर कॉन्टेंट बहुत हाई होता है। इसे खाने से आप खुद को दिन भर के लिए एनर्जी से भरपूर बना लेते हैं। नारियल की मलाई फोलेट का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है। यह शरीर में मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। नारियल की मलाई हाई एक कैलोरी फूड है। इससे शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है।
5. वजन घटाने में मददगार
अगर आप अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आपको नारियल की मलाई अपनी डाइट में शामिल करने की जरूरत है। नारियल की मलाई में फाइबर होता है। इसे खाने से आपका पेट कम खाने में ही भर जाता है। पेट भरा महसूस होने के कारण कम खाना खाया जाता है। इस तरह से नारियल मलाई वजन घटाने में मददगार होती है। यही नहीं इसमें मीडियम चेन ट्रिगिसेरिडिस नामक हेल्दी फैट पाया जाता है, जिसके सेवन से आपका वजन काफी हद तक नियंत्रित रहता है।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम