October 14, 2025

यामी गौतम ने फिल्म ‘उरी’ के डायरेक्टर संग रचाई शादी

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम ने शादी रचा ली है. खास बात यह है कि उन्होंने फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी रचाई है. उनकी शादी की पहली तस्‍वीर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. यामी गौतम (Yami gautam Wedding) तस्वीरों में दुल्हन के गेटअप में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. यामी गौतम को लेकर आई इस खबर पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं.

यामी गौतम द्वारा शेयर की तस्वीर में देखा जा सकता है कि वो लाल जोड़े में बैठीं आदित्य धर को देख मुस्कुरा रही हैं. वहीं, आदित्या धर इस दौरान सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी में नजर आ रहे हैं और स्माइल करते नजर आ रहे हैं.

यामी गौतम ने अपनी शादी की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है: “तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है- रूमी. अपने परिवारों के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है. हमने ये उत्‍सव स‍िर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है. हमें आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है.”

बता दें कि यामी गौतम ने विक्की कौशल के अपोजिट फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में काम किया था. इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया था. यामी गौतम के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘भूत पुलिस’ है. इस फिल्म में वो अहम रोल प्ले करेंगी. यामी को काबिल, विक्की डोनर जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है.

Spread the love