डिप्रेशन से जूझ रहे हैं तो इसका असर किडनी पर पड़ सकता है। धीरे-धीरे किडनी अपना काम करना बंद कम कर सकती है। डिप्रेशन से जूझने वाले युवाओं पर हुई रिसर्च में यह परिणाम सामने आए हैं। यह दावा चीन की साउदर्न मेडिकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है। शोधकर्ताओं का दावा है, डिप्रेशन का कनेक्शन भी किडनी की घटती कार्यक्षमता से भी है।
डिप्रेशन और किडनी के बीच कनेक्शन को समझने के लिए चीनी शोधकर्ताओं ने 4,763 लोगों पर रिसर्च की। रिसर्च में शामिल 39 फीसदी लोग अध्ययन की शुरुआत से ही डिप्रेशन से जूझ रहे थे। रिसर्च के दौरान अगले 4 साल तक इनका हेल्थ चेकअप किया गया। रिपोर्ट में सामने आया कि इनमें से 6 फीसदी लोगों में किडनी के काम करने की क्षमता तेजी से घटती हुई पाई गई।
क्रॉनिक किडनी डिजीज हृदय रोग और किडनी फेल होने का खतरा बढ़ाती है। इसलिए किडनी की सेहत को बिगाड़ने वाले कारणों को समझना जरूरी है, ताकि उसे कम किया जा सके।
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक भारत में हर साल एक लाख की आबादी पर 16 लोग मानसिक बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर लेते हैं। इस मामले में भारत, रूस के बाद दूसरे नंबर पर है। रूस में हर 1 लाख लोगों में से 26 लोग सुसाइड करते हैं।
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो यानी एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, 2013 से लेकर 2018 के बीच 52 हजार 526 लोगों ने मानसिक बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम