हिना खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक से बढ़कर एक पिक्स शेयर करती रहती हैं। इन फोटोज के जरिए ना केवल हिना अपने फैंस के टच में रहती हैं बल्कि अपने फैंस को अपनी खूबसूरती से जुड़े कई सीक्रेट्स भी बताती रहती हैं। ऐसा ही एक सीक्रेट हिना खान की इन फोटोज में दिखा। इस बारे में जब हमें और पता किया तो हमें इस सीक्रेट के बिहाइंड द कर्टेन रीजन्स भी पता चले। इन्हें ही हम आपके लिए लेकर आए हैं।
अक्सर पहनती हैं ऐसे कपड़े-हिना खान अक्सर ऐसे कपड़े पहनती हैं, जिनमें इनकी त्वचा का नूर आर-पार दिखाई देता है। हो भी क्यों ना, आखिर इतनी खूबसूरत त्वचा हर किसी के पास नहीं होती है। फिर हिना तो शो-बिज का हिस्सा हैं और ग्लैमर इनके काम का सबसे जरूरी हिस्सा है। वैसे हिना का यह सूट स्टाइल गर्मी के मौसम के लिए सबसे सही है। इसमें आपका ग्लैमर भी दिखेगा और मौसम का लुत्फ भी आप उठा पाएंगी।
स्किन को हेल्दी रखने पर देती हैं पूरा जोर-जब भी सुंदरता से जुड़ा कोई सवाल होता है तो हिना खान स्किन को हेल्दी रखने पर पूरा जोर देती हैं। साथ ही हिना यह भी कहती हैं कि हेल्दी स्किन के लिए डायट सही होनी चाहिए और आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। हिना डेली डायट में दही, दाल, नारियल पानी, हरी सब्जियां खाने पर बहुत जोर देती हैं। हिना कहती हैं कि मेरा कोई भी दिन बिना एक कटोरी दही खाए पूरा नहीं होता है। क्योंकि दही पाचन को सही रखती है और स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करती है। इसलिए आप भी हिना की तरह दही को अपने भोजन का अभिन्न अंग बना सकती हैं।
हिना खान का नाइट स्किन केयर रेजीम-हिना अपने नाइट स्किन केयर रेजीम को लेकर बहुत पर्टिकुलर हैं। क्योंकि रात में ही त्वचा अपनी रिपेयरिंग करती है। इस दौरान त्वचा का साफ, हाइड्रेट और नरिश्ड होना बहुत जरूरी है। शूट से लौटने के बाद हिना सबसे पहले मेकअप रीमूब करती हैं। फिर फेस वॉश करती हैं। इसके बाद स्किन टोनर लगाकर इसे ड्राई होने देती हैं। ताकि त्वचा इसको पूरी तरह सोख ले। इसके बाद फेस सीरम का उपयोग करती हैं। सीरम को त्वचा पर लगाकर हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर मसाज करती हैं।
सीरम के बाद मॉइश्चराइजर-हिना खान सीरम त्वचा में एब्जॉर्ब होने के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाती हैं। हिना कहती हैं कि ये दिन में दो बार सुबह और रात को चेहरे पर सीरम लगाती हैं। इससे ऐक्ने, ब्लैमेश, क्लॉग पोर्स की दिक्कत दूर रहती है।
सीरम के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाकर हल्की मसाज करती हैं। ऐसा करने से त्वचा की सभी जरूरतें पूरी होती हैं और किसी भी तरह की स्किन संबंधी समस्याएं त्वचा पर हावी नहीं हो पाती हैं।
सुबह के लिए एक और स्टेप- हिना कहती हैं कि रात को इस तरह त्वचा की देखभाल करने का फायदा यह होता है कि इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और स्किन को रिपेयर होने में मदद मिलती है। सुबह के समय काम पर जाने से पहले भी हिना अपनी त्वचा पर फेस सीरम और मॉइश्चराइजर लगती हैं। और इसके बाद अपनी स्किन पर एसपीएफ क्रीम लगाने के बाद ही घर से बाहर जाती हैं।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम