गर्मियों में आम खाने का मजा ही कुछ और है। ऐसे में मैंगो लवर्स आम से बनी कोई ड्रिंक ट्राई करना चाहते हैं, तो आज हम बता रहे हैं मैंगो कोकोनट स्मूदी की टेस्टी रेसिपी-
सामग्री :
2 कप आम
1 कप दूध
2 टेबलस्पून नारियल पाउडर
2 बादाम
4 काजू
8-10 किशमिश
2 अखरोट
4-6 आइस क्यूब्स
विधि :
सबसे पहले आम को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
अब ग्राइंडर जार में आम, दूध, बादाम, नारियल पाउडर, काजू, किशमिश, अखरोट और आइस क्यूब्स डालकर ग्राइंड कर लें।
स्मूदी को गिलास में निकाल लें।
तैयार है मैंगो कोकोनट स्मूदी
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम