July 1, 2025

आम के दीवानों को पसंद आएगी मैंगो कोकोनट स्मूदी

गर्मियों में आम खाने का मजा ही कुछ और है। ऐसे में मैंगो लवर्स आम से बनी कोई ड्रिंक ट्राई करना चाहते हैं, तो आज हम बता रहे हैं मैंगो कोकोनट स्मूदी की टेस्टी रेसिपी-

सामग्री :
2 कप आम
1 कप दूध
2 टेबलस्पून नारियल पाउडर
2 बादाम
4 काजू
8-10 किशमिश
2 अखरोट
4-6 आइस क्यूब्स

विधि :
सबसे पहले आम को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
अब ग्राइंडर जार में आम, दूध, बादाम, नारियल पाउडर, काजू, किशमिश, अखरोट और आइस क्यूब्स डालकर ग्राइंड कर लें।
स्मूदी को गिलास में निकाल लें।
तैयार है मैंगो कोकोनट स्मूदी

Spread the love