अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने कैरियर के शुरुआत में अपने रंग की वजह से बहुत रिजेक्शन झेलना पड़ा था. गहरे रंग की वजह से उन्हें फिल्में नहीं मिलती थी क्योंकि उस वक़्त हीरो का मतलब गोरा चिट्टा होना सबसे ज़रूरी होता था. मिथुन को उनके रंग की वजह से जज करने वालों में एक नाम निर्माता निर्देशक और अभिनेता राज कपूर का भी था. जब उन्होंने मिथुन को देखा तो उनका कहना था कि यह पर्पल बॉय हीरो कैसे बन सकता है.
राज कपूर ने मिथुन को पर्पल इसलिए कहा था कि क्योंकि उनको लगा था कि गहरे रंग वाले इस लड़के पर जब मेकअप किया जाएगा तो इसका रंग पर्पल नज़र आने लगेगा. खास बात है कि आए दिन इस तरह की बातें सुनने के बाद भी मिथुन का हौंसला कम नहीं हुआ.
इतने रिजेक्शन के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने तय किया कि मैं अपने डांसिंग स्किल पर फोकस करूंगा ताकि लोगों का ध्यान मेरे डांसिंग मूव्स पर जाए मेरे चेहरे के रंग पर नहीं है। हुआ भी यही. 1982 में फ़िल्म डिस्को डांसर में अपने डांस मूव्स से मिथुन ने सफलता की नयी कहानी बॉक्स ऑफिस पर लिख दी थी.
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम