October 14, 2025

‘रामायण’ में कौन बनेगी सीता? करीना या दीपिका-

बॉलीवुड गलियारे में एक फिल्म लगातार चर्चा में हैं, जिसे लेकर आ रहे हैं ‘दंगल’ फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी। ‘रामायण’ को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अभी तक की खभरों के मुताबिक, इस फिल्म में ऋतिक रोशन रावण और महेश बाबू राम का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

अब लेटेस्ट मीडिया गॉसिप्स की मानें तो, रामायण के फीमेल लीड रोल यानी सीता के किरदार के लिए बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेस का नाम चल रहा है। ये दो नाम है करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण। मीडिया रिपोर्ट्स रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्ममेकर्स के बीच सीता के रोल के लिए दीपिका पादुकोण और करीना कपूर के नामों पर विचार चल रहा है।

इतना ही नहीं, ये भी भी खबरें हैं कि सीता रोल के लिए सबसे मोटी फीस ऑफर की जानी है। ऐसे में करीना या दीपिका दोनों में से जो भी इस सीता किरदार को निभाने के लिए तय होता है वह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस भी बन सकती हैं।

रामायण प्रोजेक्ट को नितेश तिवारी बड़े पैमाने पर लेकर आ रहे हैं। ये एक बिग बजट फिल्म हो सकती है। लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर इन डिटेल्स की ऑफिशियल घोषणा होना बाकी है।

महेश बाबू जहां राम के किरदार में दिखेंगे तो खबरें हैं कि रावण के रोल के लिए ऋतिक रोशन का नाम तय हो गया है। ऋतिक रोशन इस किरदार से धमाका मचा देंगे, बस अब औपचारिक ऐलान का इंतजार है।

बता दें करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है तो वहीं दीपिका पादुकोण के पास भी अपकिंग प्रोजेक्ट्स का ढेर है। दीपिका 83, फाइटर, द इंटर्न, पठान जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी

Spread the love