तुलसी के पौधे को घर में लगाना काफी शुभ माना जाता है. हिंदू संस्कृति में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. इसके साथ ही तुलसी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. बहुत से लोग रोजाना तुलसी का सेवन तो करते हैं लेकिन उन्हें इसे खाने का सही तरीका नहीं पता होता. तुलसी का सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ ही कई तरह के फायदे भी मिलते हैं. आयुर्वेद में भी तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है. तुलसी के सेवन से खून का जमाव, प्रतिरक्षा को बढ़ाने के अलावा, सर्दी, खांसी, जुकाम को भगाने में भी राहत मिलती है. ऐसे में बहुत से लोग सुबह उठकर तुलसी के पत्तों को चबाते हैं. इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं इससे होने वाले नुकसानों के बारे में- सेहत के लिए फायदेमंद ही नहीं, बल्कि नुकसानदेह भी साबित होती है तुलसी
दांतों को करते हैं खराब- तुलसी के पत्तों को चबाकर खाना दांतों के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है. तुलसी के पत्तों में पारा और आयरन की मात्रा पाई जाती है. इसमें कुछ मात्रा में आर्सेनिक भी पाया जाता है, जिससे दांत खराब हो सकते हैं. इससे दांतों में दर्द की समस्या हो सकती है.
खून को करता है पतला- तुलसी के पत्तों को ज्यादा खाने से शरीर में खून पतला होता है. ऐसे में जो लोग वालफरिन और हेपरिन जैसी दवाओं का सेवन करते हैं उन्हें तुलसी के पत्तों का सेवन नहीं करना चाहिए.
प्रजनन शक्ति में डालता है असर- तुलसी के पत्तों का अधिक सेवन करने से प्रजनन शक्ति पर इसका असर पड़ता है. एक शोध में माना गया है कि इसके पत्तों का अधिक सेवन करने से शुक्राणुओं का संख्या कम हो जाती है.
गर्भवती महिलाओं को होता है नुकसान- गर्भवती महिलाएं अगर तुलसी के पत्तों का अधिक सेवन करती हैं तो इससे उनके और बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम