October 14, 2025

ईद के मौके पर खुशियों में लगाएं चार चांद, दें ये खास तोहफे

रामज़ान का पवित्र महीना खत्म होने वाला है और इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाने वाली है. इस त्योहार से पहले लोग महीने भर अल्लाह की इबादत करते है. ईद को ‘मीठी ईद’ के नाम से भी जाना जाता है. लोग एक महीने रोज़े रखने के बाद ईद के चांद दिखने का इंतेजार करते है और चांद दिखने के बाद यह त्योहार मनाते है. ईद पर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देते है और गले भी मिलते है. लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर ने ईद की खुशियों को थोड़ा फिका कर दिया है पर घरों में रहकर भी ईद अच्छे से मनाई जा सकती है. आप इस अपने दोस्त और रिश्तेदारों को ऑनलाइन गिफ्ट देकर उनको मुबारकबाद दे सकते है.

गरीबों और जरूरतमंदों के साथ मनाए ईद-रमजान और ईद के मौके पर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने से ईद की खुशियां और बढ़ जाती है. आप अपने आस-पास में कोई भी गरीब और जरूरतमंद लोग देखें तो उनकी मदद जरूर करें. यही इस त्योहार का असली मतलब है. आप ऑनलाइन जकात भी दे सकते है जिससे आप संक्रमण से बचते हुए लोगों की सहायता कर सकते है.

खास किताब करें गिफ्ट- बच्चों और युवाओं को आप मज‍हब के संबंध रखने वाली किताबें गिफ्ट कर सकते है. यह उन्हें इनके मजहब से रूबरू करएगा और इस्‍लाम के इतिहास और इसकी अहम शख्सियतों आदि को भी बताएगा. आप इन्हें ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं.

बुजुर्गों का लें आशीर्वाद- आज कल की भागदौड़ भरी जिदंगी में हम लोग अपने बुजुर्गों के साथ समय बिताना तो भूल ही गए है. ऐसे में जब लॉकडाउन है और ईद का खास मौका है तो आप घर के बुजुर्गों के साथ समय बिताकर उन्हें ईद पर स्पेशल फिल करवा सकते है. आप उनके लिए ऑनलाइन तस्‍बीह, अहम किताबें मंगा कर उन्‍हें गिफ्ट भी दे सकते हैं. वह बहुत खुश होगें.

महिलाओं को दें ज्वैलरी-ईद के मुबारक मौके पर आप घर की महिलाओं को ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते है. आप घर पर ऑनलाइन ज्‍वैलरी भी मंगा सकते है. आप घर की महिलाओं की पसंद के अनुसार उन्हें जेवर गिफ्ट दें.

गैजेट्स का दें तोहफा-ईद जैसे खास त्योहार पर आप दोस्त और रिश्तेदारों को मोबाइल, स्मार्ट वॉच जैसे गैजेट्स तोहफे में दें सकते है. आजकल सभी लोगों को इस तरह के गिफ्ट बहुत पसंद आते है.

Spread the love