बॉलिवुड ऐक्टर फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘तूफान’ की रिलीज डेट को टाल दिया गया। मेकर्स ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह फैसला किया। यह फिल्म ऐमजॉन प्राइम 21 होने वाली थी। फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर फिल्म कि रिलीज डेट की पोस्टपोन होने की जानकारी दी है।
फरहान अख्तर ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘भारत की स्थिति बेहद दर्दनीय है। हम ऐसी स्थिति में सभी के लिए प्रार्थना करते हैं और कोरोना महामारी के प्रभावित लोगों के लिए अपने विचार व्यक्त करते हैं। स्थिति को गंभीरता को देखते हुए हमारा ध्यान पूरी तरह से महामारी में हमारे कर्मचारी और उनके परिवार की मदद करने पर है। इसलिए, हमने स्थिति में सुधार होने तक अपनी फिल्म तूफान की रिलीज को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है।’
फरहान अख्तर ने आगे लिखा, ‘हम उचित समय में नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी रखेंगे। प्लीज कोविड गाइडलाइंस का पालन करना जारी रखें। इसके अलावा अपना नाम रजिस्टर करवाएं और अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं। तूफान की ओर से आपको घर पर रहने की अपील करते हैं।’
फिल्म ‘तूफान’ का डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है। इस फिल्म फरहान अख्तर के अलावा मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक और हुसैन दलाल महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। बता दें कि यह दूसरा मौका है जब राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर दूसरी बार साथ में काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में काम किया था।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम