July 1, 2025

सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखती है ये चटनी

गुड़ की तासीर गरम होती है और सर्दियों में गुड़ का सेवन किसी वरदान से कम नहीं है. ऐसे में इसकी चटनी बनाकर खाना एक बेस्ट ऑप्शन है. गुड़ सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखता है. इसकी चटनी तो खाने में लाजवाब लगती है.

आवश्यक सामग्री
50 ग्राम गुड़
1 कटोरी ऑलिव
1 टीस्पून पंचफोरन
2 टीस्पून भुना जीरा
1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून शहद
नमक स्वादानुसार
सरसों का तेल जरूरत के अनुसार

विधि

  • मीडियम आंच पे एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
  • तेल के गरम होते ही गुड़ डालकर पिघलाएं.
  • अब इसमें ऑलिव,, नमक, पंचफोरन, लाल मिर्च पाउडर और भुना जीरा डालकर कुछ देर तक खूब पकाएं.
  • सबसे आखिर में इसमें शहद मिलाएं.
  • तैयार है गुड़ की खट्टी-मीठी चटनी.
Spread the love