July 11, 2025

आरटी-पीसीआर नेगेट‍िव होने पर भी लग रहे हैं कोव‍िड के लक्षण तो डॉक्टर से जानें बेहद जरूरी टिप्स

कोरोना के लक्षण हैं पर र‍िपोर्ट नेगेट‍िव आई है तो क्‍या करना चाह‍िए? इन द‍िनों कोरोना पीक पर है। ज्‍यादातर राज्‍यों में कोव‍िड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए स्‍ट्रेन ने लोगों के ल‍िए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। कोरोना के नए मामलों में मरीज की आरटी-पीसीआर र‍िपोर्ट तो नेग‍ेट‍िव आती है पर उसके शरीर में कोरोना के लक्षण होते हैं। भारत में जितने आरटी-पीसीआर टेस्‍ट किए जा रहे हैं उनमें से 20 प्रत‍िशत टेस्‍ट के र‍िजल्‍ट गलत आ रहे हैं। ऐसी स्‍थित‍ि में हमें क्‍या करना चाह‍िए ये जानने के ल‍िए हमने लखनऊ के एमडी फ‍िजिश‍ियन से बात की। डॉ सीमा ने बताया क‍ि नए स्‍ट्रेन में इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ज‍िनकी र‍िपोर्ट नेगेट‍िव होने के बाद भी उनमें कोव‍िड के लक्षण हैं। अगर ऐसा आपके साथ भी होता है तो घबराएं नहीं, खुद को सबसे पहले बाक‍ि पर‍िवार वालों से अलग या आईसोलेट कर लें। अपना ऑक्‍सीजन स्‍तर जांचते रहें, इसके साथ ही तीन द‍िनों के बाद फ‍िर से आरटी-पीसीार टेस्‍ट करवाएं। डॉक्‍टर की सलाह पर सीटी-स्‍कैन भी करवा सकते हैं। इसके अलावा डॉक्‍टर आपको सीआरपी और डी-ड‍िमर टेस्‍ट करवाने की सलाह भी दे सकते हैं।

1. कोव‍िड के लक्षण हैं तो खुद को करें आइसोलेट

आपकी र‍िपोर्ट अगर नेगेट‍िव है लेक‍िन फ‍िर भी आपको कोव‍िड के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो आप खुद को आइसोलेट कर लें। इस दौरान अपने डॉक्‍टर से लगातार संपर्क में रहें। ऐसा करने से आप और आपका पर‍िवार सुरक्ष‍ित रहेगा और कोव‍िड फैलने का डर कम रहेगा। घर में अगर कोई बुजुर्ग या अस्‍थमा का मरीज है तो उसका खास ख्‍याल रखें।

2. अपना ऑक्‍सीजन स्‍तर जांचते रहें

आपको शरीर में मौजूद ऑक्‍सीजन के स्‍तर पर भी नजर बनाकर रखनी है। इसके ल‍िए आप एक ऑक्‍सीमीटर खरीदकर रखें जो क‍ि मार्केट में इन द‍िनों 1800 से 2000 रूपयों के बीच आपको म‍िल जाएगा। ऑक्‍सीमीटर से आपको द‍िन में 2 बार रीड‍िंग लेकर नोट करनी है। अगर ऑक्‍सीजन का स्‍तर 92 से कम है तो आपको तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करने की जरूरत है और हो सकता है कि आपको तुरंत भर्ती कर ल‍िया जाए।

3. तीन द‍िन बाद आरटी-पीसीआर रिपीट करें

आपको आरटी-पीसीआर टेस्‍ट को 3 द‍िनों के बाद फ‍िर से करवाना है। अगर डॉक्‍टर कहते हैं तो आप सीटी-स्‍कैन भी करवा सकते हैं। कुछ मरीजों का आरटी-पीसीआर नेगेट‍िव आ रहा है जबक‍ि उन्‍हें कोव‍िड है। आपके फेफड़ों की स्‍थ‍ित‍ि देखकर कोविड का पता सीटी-स्‍कैन से लगाया जा सकता है। इसलिए अगर कोव‍िड के लक्षण लग रहे हैं तो एक्‍स-रे या सीटी-स्‍कैन की र‍िपोर्ट भी डॉक्‍टर को द‍िखाएं।

4. डॉक्‍टर करवा सकते हैं सीआरपी टेस्‍ट

आपको कुछ ब्‍लड टेस्‍ट करवाने की जरूरत पड़ सकती है। इस दौरान डॉक्‍टर आपको डी-डिमर टेस्‍ट और सी-र‍िएक्‍ट‍िव प्रोटीन टेस्‍ट (C-Reactive Protein test) करवाने के ल‍िए कह सकते हैं। सी-र‍िएक्‍ट‍िव प्रोटीन लेवल पता लगने से आपके फेफड़ों की स्‍थ‍ित‍ि का अंदाज डॉक्‍टर को लगेगा और ये पता चलेगा क‍ि मरीज की हालत क‍ितनी गंभीर है।

Spread the love