October 14, 2025

क्या पीरियड के दौरान वैक्सीन लेना सुरक्षित है?

18 साल से अधिक के सभी लोग एक मई से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाई गई वैक्सीन ले सकेंगे. लेकिन एक मैसेज को अलग-अलग माध्यमों से फैलाया जा रहा है कि पीरियड के दौरान महिलाओं के लिए ये वैक्सीन लेना सुरक्षित नहीं है. इसे लेकर कई महिलाओं ने अपनी शंका ज़ाहिर की. हमने कई जानकारों से पूछा कि क्या ये महज़ एक अफ़वाह है या इसके पीछे कोई सच्चाई भी है?

मैसेज में क्या लिखा है?

व्हाट्सएप समेत दूसरे मैसेजिंग एप पर जो संदेश फैलाया जा रहा है, उसमें लिखा है, “18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए एक मई से वैक्सीन उपलब्ध होगी. रजिस्ट्रेशन से पहले अपने पीरियड की डेट का ख़्याल रखें. पीरियड से पाँच दिन पहले और पाँच दिन बाद वैक्सीन न लें. हमारी प्रतिरोधक क्षमता इस दौरान कम रहती है. वैक्सीन की पहली डोज़ से प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और फिर धीरे-धीरे बढ़ती है. इसलिए अगर आप पीरियड के दौरान वैक्सीन लेंगे तो संक्रमण का ख़तरा अधिक होगा. इसलिए सुनिश्चित करें की पीरियड के दौरान वैक्सीन न लें”

‘वैक्सीन आपके शरीर को नुक़सान नहीं पहुँचाती’

क्या वैक्सीन पीरियड के दौरान आपके शरीर को नुक़सान पहुँचाती हैं. हमने ये सवाल अस्पताल की गायनोकोलॉजी विभाग की सीनियर कन्सल्टेंट से पूछा.

कन्सल्टेंट ने बताया, “पीरियड एक नेचुरल प्रक्रिया है. इसलिए इससे किसी तरह की रुकावट नहीं होती. जब भी आपको समय मिले वैक्सीन लीजिए. कई महिलाएं घर से काम नहीं कर पा रहीं, उन्हें बाहर निकलना पड़ रहा है. कई महिलाएं ज़रूरी सेक्टर में काम कर रहीं हैं. उनके पीरियड किसी भी तारीख़ को आ सकते हैं. अगर उन्होंने रजिस्टर किया है, तो वैक्सीन लेनी चाहिए.”

भारत सरकार इस बारे में क्या कहती है?
इस मैसेज के वायरल होने के बाद पीआईबी ने एक बयान जारी कर कहा, “मैसेज जिनमें ये कहा जा रहा है कि लड़कियों और महिलाओं को पीरियड के पाँच दिन पहले और पाँच दिन बाद वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए, वो फ़ेक है. इस अफ़वाह पर विश्वास न करें.”

Spread the love