एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत लक्षित ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के 179 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए उत्कर्ष छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की गई। दिनांक 27.03.2021 को आयोजित कार्यक्रम में पदमकुमार राजशेखरन, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सीपत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आमंत्रित विद्यार्थियों को छात्रवृत्थि का वितरण किया गया। इसके अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले
मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने व उनमें प्रतिस्पर्धी भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर घनश्याम प्रजापति, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री जे.एस.एस. मूर्ति, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), अमिताभ जैन, महाप्रबंधक (एश डाईक प्रबंधन), मयंक, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं),आर.के.आश, महाप्रबंधक (ईएमडी/सीएण्डआई) श्रीमती के श्रीलता, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम