July 1, 2025

जानें फागुन महीने में कांजी पीने के फायदे

कांजी पीने के क्‍या फायदे हैं? फागुन माह में कांजी पीने की परंपरा सद‍ियों से चली आ रही है। इस समय तपती गर्मी में सुकून देने वाली कांजी के स्‍वाद को बढ़ाने के ल‍िए भी धूप का ही इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। कांजी को वैसे तो गाजर, मूली डालकर बनाया जाता है पर कुछ लोग इसमें दाल का बड़ा भी डालते हैं। कांजी में एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स होते हैं, इसमें व‍िटाम‍िन के, व‍िटाम‍िन सी, पोटैश‍ियम और मैग्‍न‍िश‍ियम की अच्‍छी मात्रा होती है। कांजी आपके डाइजेशन को भी अच्‍छा रखती है। कांजी पीने से भूख बढ़ जाती है। स्‍वाद में चटपटी और सेहतमंद होती है। इसमें खमीर उठने से स्‍वाद डबल हो जाता है। कांजी को बनाने का तरीका और फायदे जानने के ल‍िए हमने लखनऊ के वेलनेस डाइट क्‍लीन‍िक की डाइटीश‍ियन डॉ स्‍म‍िता सिंह से बात की। आपको गर्मियों में कांजी का सेवन जरूर करना चाह‍िए। कांजी को आप बच्‍चों को भी दे सकते हैं, इसके साथ ही कांजी हमारे शरीर में ड‍िटॉक्‍स का भी काम करेगी। अगर आप ऑयली फूड ज्‍यादा खाते हैं तो कांजी शरीर से हान‍िकारक तत्‍व बाहर कर देगी। चल‍िए जानते हैं कांजी बनाने का तरीका और फायदे।

कांजी बनाने का तरीका 

साम्रगी: गाजर, मूली, राई, हल्‍दी, नमक, काली म‍िर्च, लाल म‍िर्च

व‍िध‍ि

1. कांजी बनाने के ल‍िए आप गाजर और मूली को लंबाई में काट लें।
2. गैस पर बर्तन चढ़ाकर पानी गरम करें और उसमें गाजर, मूली डाल दें।
3. जब उबाल आ जाए तो गैस को बंद कर दें।
4. पानी ठंडा होने पर उसमें प‍िसी राई, काली म‍िर्च, लाल म‍िर्च पाउडर डालें।
5. म‍िश्रण को एक जार में डालकर ऊपर से कपड़ा बांध दें।
6. आप इसे पीने से पहले 2 से 3 द‍िन धूप में रखें।
7. कुछ लोग कांजी में वड़ा डालकर पीते हैं।
8. वड़ा बनाने के ल‍िए मूंग दाल पीसकर बड़े बनाकर तल लें।
9. ठंडा होने पर कांजी में डाल दें।

1. थकान से बचाएगी कांजी

गर्मी के द‍िनों में तापमान बढ़ने के साथ थकान और कमजोरी की श‍िकायत हो जाती है पर अगर आप कांजी का सेवन करेंगे तो गर्मी के द‍िनों में आपको थकान का अहसास नहीं होगा। कांजी में कॉर्बोहाइड्रेट की अच्‍छी मात्रा होती है जब आप घर से बाहर न‍िकलें एक ग‍िलास कांजी पी लें तो पूरे द‍िन आपके शरीर में एनर्जी रहेगी।

2. कांजी पीने से गर्मी नहीं करेगी परेशान 
कांजी में एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स मौजूद होते हैं, इसे पीने से आपको स्‍ट्रेस नहीं होगा, बल्‍क‍ि आप फ्रेश फील करेंगे। गर्मी के द‍िनों में तापमान से स्‍ट्रेस होने लगता है, कांजी को पीने से आप ताजगी का अहसास कर पाएंगे। कांजी को बनाकर आप फ्र‍िज में स्‍टोर करके 1 हफ्ता पी सकते हैं। या चाहें तो इसे म‍िट्टी के बर्तन में भी स्‍टोर कर सकते हैं।

3. कांजी पीने से नहीं होगा ड‍िहाइड्रेशन 

अगर आप गर्म‍ियों के दिनों में कांजी का सेवन करेंगे तो आपको ड‍िहाइड्रेशन नहीं होगा। इसमें बहुत से न्‍यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं। आप गर्मी के द‍िनों में धूप से जब घर आएं तो कांजी प‍िएं आपको लू लगने की समस्‍या भी नहीं होगी।

4. वायरल फीवर से बचाए कांजी 
कांजी पीने से आपके शरीर में पानी की मात्रा बनी रहती है और गर्मियों में उल्‍टी की समस्‍या नहीं होती। अगर आपको बार-बार बुखार आता है या सर्द-गरम होने से फीवर आ रहा है तो कांजी का सेवन करें। गर्मियों में कांजी सेहतमंद मानी जाती है।

5. कांजी पीने से नहीं होगी पेट की समस्‍या 
अगर पेट खराब हो तो आप कांजी प‍िएं, इससे पेट में हो रही गुड़गुड़ और दस्‍त की समस्‍या दूर होती है। कांजी बच्‍चों के पेट के ल‍िए भी फायदेमंद होती है। आप उन्‍हें चम्‍मच से कांजी पि‍ला सकते हैं। उल्‍टी आने के बाद मुंह का स्‍वाद खराब हो जाता है तब भी आप कांजी का सेवन कर सकते हैं। गर्मी के द‍िनों में पेट में गैस, जलन की समस्‍या होती है, कांजी के सेवन से वो भी दूर होगी।

तो देखा आपने कांजी बनाने का तरीका कि‍तना आसान है, आप भी घर पर बच्‍चों के साथ कांजी बनाएं और उन्‍हें इसके फायदों के बारे में बताएं ताक‍ि सेहतमंद चीजों को बनाने का स‍िलस‍िला पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहे।

Spread the love