January 30, 2026

Godzilla vs Kong ने मचाया धमाल

बॉक्‍स ऑफिस पर कोराना की मार बहुत भारी पड़ी है। ‘मुंबई सागा’ ने अपने पहले हफ्ते में निराश किया है। गुरुवार को रिलीज के 7वें दिन फिल्‍म ने अब तक सबसे कम कमाई की है। बुधवार को जहां फिल्‍म ने 90 लाख रुपये का बिजनेस किया था, वहीं गुरुवार को फिल्‍म ने सिर्फ 83 लाख रुपये का कारोबार किया है। जबकि दूसरी ओर, हॉलिवुड रिलीज ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग’ ने गुरुवार को अपनी कमाई से चौंका दिया। इस फिल्‍म ने दो दिनों में ही 11.80 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

दूसरे दिन ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग’ ने कमाए 5.40 करोड़ रुपये

‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग’ ने बुधवार को पहले दिन 6.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि गुरुवार को इस हॉलिवुड साइंटिफिक फिक्‍शन ने 5.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्‍म को हिंदी मार्केट खासकर मुंबई में खासा नुकसान हुआ है। कोरोना संक्रमण के कारण इस फिल्‍म की कमाई पर भी असर पड़ा है। लेकिन यह भी बात है कि फिल्‍म हालिया बॉलिवुड रिलीज ‘रूही’ से लेकर ‘मुंबई सागा’ तक से बेहतर बिजनस कर रही है।

Spread the love