बॉक्स ऑफिस पर कोराना की मार बहुत भारी पड़ी है। ‘मुंबई सागा’ ने अपने पहले हफ्ते में निराश किया है। गुरुवार को रिलीज के 7वें दिन फिल्म ने अब तक सबसे कम कमाई की है। बुधवार को जहां फिल्म ने 90 लाख रुपये का बिजनेस किया था, वहीं गुरुवार को फिल्म ने सिर्फ 83 लाख रुपये का कारोबार किया है। जबकि दूसरी ओर, हॉलिवुड रिलीज ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग’ ने गुरुवार को अपनी कमाई से चौंका दिया। इस फिल्म ने दो दिनों में ही 11.80 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
दूसरे दिन ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग’ ने कमाए 5.40 करोड़ रुपये
‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग’ ने बुधवार को पहले दिन 6.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि गुरुवार को इस हॉलिवुड साइंटिफिक फिक्शन ने 5.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म को हिंदी मार्केट खासकर मुंबई में खासा नुकसान हुआ है। कोरोना संक्रमण के कारण इस फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ा है। लेकिन यह भी बात है कि फिल्म हालिया बॉलिवुड रिलीज ‘रूही’ से लेकर ‘मुंबई सागा’ तक से बेहतर बिजनस कर रही है।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम