July 1, 2025

सनी देओल के बेटे राजवीर और सलमान खान की भांजी एक साथ करेंगे डेब्यू

सनी देओल ने बड़े बेटे करण देओल को ‘पल पल दिल के पास’ से लॉन्च किया था. अब खबर उनके छोटे बेटे राजवीर देओल को लेकर आ रही है. राजवीर देओल की पहली फिल्म सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या के डायरेक्शन में हो सकती है. अवनीश की भी यह डेब्यू फिल्म होगी. लेकिन इसके साथ ही खबर यह भी आ रही है कि राजवीर देओल के साथ सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री नजर आ सकती हैं. इस तरह इस जोड़ी पर सबकी निगाहें टिक गई हैं.

Spread the love