मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने एक फिर आक्रामक तेवर दिखाए हैं। बात करें, मुंबई शहर की तो यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। बॉलीवुड स्टार्स भी इस डेडली वायरस के कहर से बच नहीं पा रहे हैं। बीते दिनों, फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली(और एक्टर रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। अब इस लिस्ट में अभिनेता मनोज बाजपेयी का नाम भी शामिल हो गया है।
बताया जा रहा है, कि मनोज बाजपेयी इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। दरअसल, बीते दिनों मनोज बाजपेयी की फिल्म के डायरेक्टर कनु बहल की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद मनोज बाजपेयी ने भी अपना टेस्ट करवाया था। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मनोज बाजपेयी ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।
एक्टर की सेहत को लेकर जानकारी मिली है कि मनोज की पूरी तरह से ठीक हैं। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। वहीं, मनोज बाजपेयी और डायरेक्टर कनु बहल के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग को पूरी तरह से रोक दिया गया है।
बता दें, कि ‘डिस्पैच’ एक इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर है। ये फिल्म एक ऐसे पत्रकार की कहानी है, जो क्राइम बीट को कवर करता है। फिल्म में मनोज क्राइम रिपोर्टर का रोल प्ले करते दिखेंगे। बता दें, कि जहां एक तरफ कोरोना के कहर के बीच फिल्म इंडस्ट्री का काम पूरे जोर-शोर के साथ शुरु हो चुका है, वहीं एक के बाद एक कई सितारे कोविड-19 वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिनों, रणबीर कपूर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी कोरोना वायरस के जद में आए हैं। हांलाकि रणबीर और संजय लीला भंसाली अब रिकवर कर रहे हैं।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम