July 2, 2025

अपनी पत्नी को टॉयलेट ना साफ करने पर घर से निकाल दिया था : कंगना रनौत

बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत उन सितारों में से एक हैं जो हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल काफी सुर्खियों में हैं। इसी के चलते एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शाही परिवार में मचे घमासान को लेकर ट्वीट किया है। कंगना रनौत ने शुक्रवार दोहपर दो ट्वीट्स किए। कंगना ने लिखा, ‘बीते कुछ दिनों से लोगों ने एक परिवार पर एकतरफा कहानी सुनकर खूब गॉसिप की, खूब जज किया, ऑनलाइन कीचड़ भी उछाला। मैंने कभी वह इंटरव्‍यू नहीं देखा है, क्‍योंकि सास बहू और साजिश जैसी चीजें मुझे उत्‍साहित नहीं करती हैं।’
कंगना ने अपने ट्वीट्स में आगे लिखा है, ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि पूरे ग्‍लोब पर वह एकमात्र महिला शासक बची हुई हैं। संभव है कि वह एक आदर्श पत्नी / बहन नहीं हो सकती, लेकिन वह एक महान रानी है। उसने अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया, किसी भी बेटे से बेहतर शाही मुकुट को बचाया। हम जीवन की रह भूमिका को पूर्णता के साथ नहीं निभा सकते हैं, भले ही हम उसके लिए पर्याप्त हों। उस रानी ने ताज बचा लिया। उसे रानी की तरह ही संन्यास लेने दो।’

इसी के साथ उन्होंने महात्मा गांधी पर भी निशाना साधा है और अच्छे पिता और पति होने पर सवाल उठाए है। कंगना ने अपने ट्वीट्स पर एक यूजर को जवाब देते हुए महात्मा गांधी का भी जिक्र कर दिया। कंगना ने लिखा, ‘महात्‍मा गांधी पर उनके ही बच्चों द्वारा बुरे पिता होने का आरोप लगाया गया था। ऐसे कई उल्लेख हैं कि वे अपनी पत्नी को घर का शौचालय साफ करने से मना करने पर घर से बाहर धकेल देते थे। वह एक महान नेता थे, जो एक महान पति नहीं हो सके।

लेकिन दुनिया उन्‍हें माफ कर रही है, क्‍योंकि वह एक मर्द थे।’ इन पोस्ट के बाद एक्ट्रेस लगातार ट्रोल हो रही हैं। इन्हीं ट्वीट्स के बाद एक यूज़र ने कंगना से कहा कि आपका नज़रिया बहुत बारीक है। यूज़र ने कहा कि हर कोई आपके ट्वीट को नहीं समझ सकता, जिसके बाद कंगना ने उन्हें रिप्लाई करते हुए महात्मा गांधी को लेकर विवादित ट्वीट किया।

Spread the love