आपने अक्सर लोगों को मूली का इस्तेमाल सब्जी या फिर सलाद के रूप में करते देखा होगा। वैसे तो आप सभी जानते होंगे कि मूली हमारी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है। मूली कई स्वास्थ्य लाभों के लिए खायी जाती है। लेकिन बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि मूली सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि हमारी त्वचा और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होती है।
मूली में ऐसे गुण पाए जात हैं जो हमारी सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा और बालों के लिए भी काफी बेहतर होते हैं। आपको बता दें कि मूली का सही तरह से इस्तेमाल करने पर ये हमारी त्वचा और बालों को स्वस्थ रख सकता है। इसके साथ ही कई सौंदर्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने में भी मदद कर सकती है। आइए जानते हैं कि कैसे मूली हमारी सेहत के साथ-साथ त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद हो सकती है।
त्वचा के लिए मूली के फायदे काफी हैं। मूली में विटामिन-सी की मात्रा काफी होती है, जो हमारी त्वचा के लिए काफी मददगार होती है। इसमें मौजूद तत्व एंटीऑक्सीडेंट के रूप में हमारी त्वचा के लिए काम करते है। विटामिन त्वचा में कोलेजन को बढ़ाने में हमारी मदद करता है। साथ ही यह त्वचा को निखारने का काम करता है। इसके साथ ही मूली सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से भी हमे बचाती है और एजिंग के प्रभाव को कम करने का काम करती है।
त्वचा पर मूली के फायदे
ब्लैकहेड्स का दूर करती है मूली।
त्वचा को हाइड्रेट रखने में कारगर।
डिटॉक्सीफाई करने में करती है मदद।
त्वचा संबंधी रोगों को करती है दूर।
मुंहासे से छुटकारा पाने में फायदेमंद।
त्वचा में एक प्राकृतिक चमक।
बालों को झड़ने से रोकती है मूली।
डेंड्रफ दूर करने में कारगर।
मूली में मौजूद फाइबर आपके शरीर में से टॉक्सिंस से छूटकारा दिलाने में आपकी मदद करता है। जिसका परिणाम आप अपनी त्वचा देख सकते हैं।
मूली से बना फेसपैक असरदार
मूली से बना फेस पैक आपकी त्वचा को स्वस्थ रख सकता है। इस पैक से आप आपकी त्वचा पर ब्लीच भी कर सकते है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आपकी त्वचा अतिसंवेदनशील है, तो आप इसे न अजमाएं, क्योंकि इससे आपकी त्वचा पर हल्की जलन भी हो सकती है। हालांकि, इस पैक को लगाने से किसी भी तरह का आपको कोई साइडइफेक्ट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
फेसपैक बनाने का तरीका
त्वचा के लिए मूली का फेस पैक बनाने के लिए आपको मूली का एक बड़ा टुकड़ा लेना होगा और इसे छीलकर अच्छी तरह पीस लें। आप उसे तब तक पीसें जब तक ये एक पेस्ट के रूप में न बदल जाए।
इस मूली के पेस्ट में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं। इसके बाद आप इसमें 4 से 5 बूंद जैतून का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब आपका मूली फेस पैक तैयार है।
फेसपैक को आप अब अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाकर धो लें। आप इस फेसपैक का इस्तेमाल हफ्ते में करीब दो से तीन बार कर सकते हैं। लेकिन अगर यह आपकी त्वचा को सूट नहीं करता है, तो आप इसको आजमाने से दूरी बनाएं रखें।
कच्ची मूली को पीसकर बनाया हुआ पेस्ट आप अपनी त्वचा पर लगा सकते है। यह एक बढि़या प्राकृतिक क्लींजर और एक प्रभावी फेस पैक की तरह काम करता है।
ध्यान रहे ऊपर दिए गए सभी उपाय के तरीको को आप लगाने से पहले अपनी कलाई पर लगाकर जरूर देखें, जिससे की आपको इस बात की जानकारी हो जाए की कहीं आपकी त्वचा पर इसका कोई नुकसान न पहुंचे। इसके साथ ही अगर आपको कोई नुकसान महसूस होता है तो आप इसके लिए डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम