‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं अर्शी खान अपने सीजन में तो खूब मशहूर हुई ही थीं, वहीं सीजन 14 में आने के बाद अर्शी खान की फैन फोलोइंग और बढ़ गई। उन्होंने अब मायानगरी में अपना घर खरीदने का भी सपना पूरा कर लिया है।
अर्शी ने खुलासा किया, उसने पिछले साल से पहले मुंबई में एक घर खरीदने की योजना बनाई थी, लेकिन तब लॉकडाउन हो गया। मैं लंबे समय से घर खरीदने के लिए बात कर रही थी। मैंने इसे 2019 में बुक किया था, लेकिन फिर 2020 में कोविड हुआ। मैं उस समय आर्थिक रूप से इतनी मजबूत नहीं थी।
उन्होंने कहा, मेरी किस्मत बदल गई। मेरी फिल्में ओटीटी पर भी आई। बिग बॉस से मुझे बड़ी मदद मिली। मैं मुंबई में यहां घर खरीदने के लिए सचमुच सब कुछ जोखिम में डाल रही थी। बस अपने सपने को सच करने के लिए।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मेरा सपना भगवान और मेरे माता-पिता के आशीर्वाद से पूरा हुआ है। यह भगवान थे, जिन्होंने मुझे इस साल बिग बॉस करने का सौभाग्य दिया। मुझे याद है कि पिछले साल शो के लिए संपर्क किया जा रहा था, लेकिन दुर्भाग्य से बात नहीं बनी। अब मैं एक खुशहाल जगह पर हूं।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम