October 14, 2025

दृश्यम 2 : अजय देवगन और तब्बू कर रहे हैं दृश्यम 2 की तैयारी

मलयालम फिल्म दृश्यम 2 के रिलीज के बाद ये खबर सामने आ रही थी कि अजय देवगन और तब्बू को लेकर इसका दूसरा भाग बनाया जाएगा. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने काफी पहले ही दृश्यम 2 के हिंदी रीमेक के राइट खरीद लिए हैं. वे बॉलीवुड के लिए दृश्यम का सीक्वल लाने के लिए काफी उत्साहित हैं.

सूत्रों की मानें तो इस साल अगस्त या सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है. इस फिल्म के साल 2022 में रिलीज होने की संभावना है. फिल्म की अन्य कास्ट में किसे लिया जाएगा, अभी इसका फैसला होना बाकी है. बताया जा रहा है कि ओरिजिनल प्रोड्यूसर से फिल्म के राइट्स लेने की कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.

कब से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

इस साल अगस्त या सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है. इस फिल्म के साल 2022 में रिलीज होने की संभावना है. ‘दृश्यम’ का पहला हिंदी पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया. अजय देवगन और तब्बू के अलावा इस फिल्म में अभिनेत्री श्रेया सरन भी मुख्य भूमिका में थीं.

फिल्म के पहले पार्ट की बात करें तो अजय देवगन और तब्बू के अलावा श्रेया सरन, रजत कपूर ने भी फिल्म में बेहतरीन काम किया था. फिल्म ने अपनी अनोखी कहानी और उसके यूनिक क्लाइमेक्स के कारण दर्शकों का खूब दिल जीता था. दृ’श्यम 2′ ने भी ओटीटी प्लेटफार्म पर काफी तारीफें बटोरीं हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन क्या नया सस्पेंस लेकर आते हैं. माना जा रहा है कि जीतू जोसेफ जिन्होंने मलायालम दृश्यम 2 का निर्देशन किया है, वो बॉलीवुड में बनने वाली दृ्श्यम 2 का निर्देशन करने वाले हैं.

Spread the love