July 1, 2025

मधुर मित्तल पर यौन शोषण और मारपीट का आरोप

कई ऑस्कर जीत चुकी हॉलिवुड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के ऐक्टर मधुर मित्तल पर मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ने मारपीट और सेक्शुअल असॉल्ट (यौन दुर्व्यवहार) का आरोप लगाया है। यह घटना 13 फरवरी की बताई जा रही है जबकि मधुर ने कथित तौर पर पूर्व गर्लफ्रेंड के घर में घुसकर मारपीट की। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गाया है कि मधुर के खिलाफ खार पुलिस थाने में मारपीट कर घायल करने और यौन दुर्व्यवहार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि शिकायतकर्ता मधुर से पिछले साल दिसंबर में मिली थी। इसके बाद कुछ ही दिनों बाद मधुर ने शराब के नशे में जोर-जबरदस्ती की कोशिश की थी। पीड़िता के वकील ने बताया कि उनकी क्लायंट ने घटना से 2 दिन पहले 11 फरवरी को मधुर से सारे संपर्क खत्म कर दिए।

वकील ने बताया कि मधुर बहुत गुस्से में थे और बिना किसी बातचीत के उनके कमरे में घुस गए। शिकायत में कहा गया है कि मधुर ने पीड़िता की गर्दन पकड़कर कई बार उन्हें थप्पड़ लगाए, बाल और कान खींचे और आंख के नीचे पंच कर दिया। शिकायत में इसे यौन हमला कहा गया है। वकील ने कहा कि पीड़िता के चेहरे, गर्दन, छाती, पसलियों, हाथों, पीठ, कान और आंखों में चोट आई है।

‘स्लमडॉग मिलिअनेअर’ की यह छोटी रुबीना अब इतनी बड़ी हो गई!

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ की छोटी सी बच्ची रुबीना अली को भूल तो नहीं गए आप?

तब वह केवल 9 साल की थी, जब उन्होंने लतिका नाम की छोटी सी बच्ची का किरदार निभाया था।

अब यह बच्ची 16 साल की हो गई है। रुबीना मुंबई में रहती हैं और फिल्मों में ही अपना करियर बनाए रखना चाहती हैं। यह तस्वीर रुबीना ने ट्विटर पर शेयर की है।

रुबीना की इस तस्वीर को देख कहा जा सकता है कि अब बॉलिवुड के लिए पूरी तैयारी में लगी हैं रुबीना।

एक बार और वह खबर में आईं साल 2011 में, जब झुग्गियों में आग लगी थी और इसी में उनकी झोपड़ी भी जल गई थी।

हाल ही में एक मुख्य अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्स्प्रेस को दिए इंटरव्यू में रवीना ने कहा था, ‘हर लड़की का सपना होता है हिरोइन बनना और मैं यकीकन फिल्मों में काम करना चाहूंगी, हिरोइन बनना चाहूंगी।’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मधुर मित्तल के खिलाफ छेड़छाड़, यौन शोषण, यौन हमले के लिए इंडियन पीनल कोड की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक मधुर मित्तल की तरफ से इस घटना पर कोई कॉमेंट नहीं मिल सका है।

Spread the love