बिग बॉस 14 अपने आखिरी पड़ाव पर है अब घर में सिर्फ टॉप-5 फ़ाइनलिस्ट्स बचे हैं जिसमें से रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली, और राखी सावंत. इन्हीं पांचों में से एक विजेता होने वाला है. वहीं इसी बीच खबर यह आ रही थी निक्की तंबोली शो छोड़कर जा चुकी है. लेकिन बाद में यह बात साफ हो गई थी कि निक्की तंबोली को बिग बॉस ने 6 लाख का ऑफर दिया था कि आप 6 लाख रुपये लेकर शो छोड़ सकती हैं लेकिन निक्की ने साफ कर दिया कि वह इस तरह से पैसे लेकर शो नहीं छोड़ेंगी. अब तो आने वाला समय बताएगा कि इन पांचों में से शो का विजेता कौन होगा.
सलमान खान ने पहले ही साफ कर दिया है कि इन पांचो में से कोई विनर हो सकता है. क्योंकि कभी भी सीन पलट सकता है. बिग बॉस 14 बाकी सीजन से काफी अलग है वहीं शो में हर दिन कुछ ट्विस्ट देखने के मिल रहा है. शुक्रवार के एपिसोड में हमने देखा कि शो में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की एंट्री हुई है. राजकुमार राव ने घर के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, राखी सावंत और अली गोनी से कई सारे बातें भी की और उनके साथ गेम भी खेला. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने जाते- जाते शो में बिग बॉस 15 के दो कंटेस्टेंट को भी शो में भेजा. और आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट के जो दो कंटेस्टें को घर में भेजा गया वह थे भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंम्बाच्या.
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंम्बाच्या घर के अंदर आते ही घर में बचे पांचो कंटेस्टेंट से हंसी मजाक करते हैं उनकी टांग भी खींचते हैं. वहीं कल के एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट को उनके व्यवहार के हिसाब से ट्रॉफी भी दी गई . जिसमें रुबीना दिलैक को टीचर की तरह एक स्केल दी गई साथ ही उन्हें यह ट्रॉफी देते कहा गया कि वह घरवालों के साथ बिल्कुल टीचर की तरह व्यवहार करती हैं इसलिए उन्हें स्केल दिया जा रहा है. वहीं निक्की तंबोली को पेंडूलम दिया गया क्योंकि निक्की कभी भी किसी का पक्ष ले लेती हैं.
अली गोनी को राहुल और जैस्मिन से जुड़ा ट्रॉफी दिया गया साथ ही कहा गया कि वह कभी भी अपना गेम नहीं खेलता बल्कि कभी राहुल तो कभी जैस्मिन के कहने पर खेलते हैं. राहुल को बिग बॉस के दरवाजा वाले आइकन की ट्रॉफी दी गई वहीं राखी सावंत को ढोलकी वाली ट्रॉफी दी गई. इस खास गेम के दौरान बिग बॉस 14 के इन फाइनलिस्ट पांचों कंटेस्टेंट को ट्रॉफी के जरिए उनके व्यवहार को दर्शकों के सामने लाने की कोशिश की गई बाकी फिनाले के दिन ही पता चलेगा कि आखिर कौन होगा विजेता और कौन जाएगा खाली हाथ घर के बाहर ?
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम