वेलेंटाइन वीक चल रहा है ऐसे में हर कोई अपने प्यार का इजहार कर रहा है. लेकिन हर किसी का प्यार पूरा हो जाए, ये जरूरी नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई जोड़ियां है, जिनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई. उन्होंने साथ-जीने मरने की कसमें तो खाई लेकिन किसी ना किसी वजह से वो अलग हो गए. लेकिन उनके प्यार के, मोहब्बत के चर्चे आज भी होते है. ऐसी ही एक जोड़ी है देव आनंद और सुरैया की.
इस तरह मिले थे पहली बार
देव आनंद की पहली मुलाकात सुरैया से फिल्म ‘जीत’ के सेट पर हुई थी. जिसके बाद दोनों चुंबक की तरह नजदीक आते चले गए. दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे और फिर प्रेम करने लगे. सुरैया की नानी को ये रिश्ता नामंजूर था. वो एक हिंदू-मुस्लिम शादी के पक्ष में नहीं थीं. कहा जाता है कि उनकी नानी को फिल्म में देव आनंद के साथ दिए जाने वाले रोमांटिक दृश्यों से भी आपत्ति थी.
सुरैया की दादी को नहीं मजूंर था ये रिश्ता
ये भी कहा जाता है कि उनकी दादी दोनों की मोहब्बत का खुलकर विरोध करती थीं. यही नहीं बाद में उन्होंने देव आनंद का सुरैया से फोन पर बात करना भी बंद करवा दिया था. उन्होंने देव आनंद को सुरैया से दूर रहने की हिदायत दी और पुलिस में शिकायत दर्ज करने की धमकी तक दे डाली.
और फिर अलग हो गए देव आनंद – सुरैया
इसके बाद देव आनंद और सुरैया ने अलग होने का फैसला कर लिया. ताउम्र सुरैया ने किसी से शादी नहीं की. कहा जाता है कि दोनों के अलग होने के फैसले के बाद सुरैया ने देव आनंद की दी हुई अंगूठी को समुद्र के किनारे बैठकर समुद्र में फेंक दिया.
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम