October 14, 2025

ब्लड प्रेशर और इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद है अमरूद

क्या आप अमरूद खाती हैं? अगर हां तो क्या आप इससे जुड़े फायदों के बारे में जानती हैं? अमरूद फल वैसे तो बहुत ही साधारण सा दिखता है और भारत में बहुतायत में पाया जाता है, लेकिन अगर आप इसके फायदों से अनजान हैं तो आपको एक बार फिर से सोचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अमरूद फल हमारी डाइट के लिए अच्छा होता है और ये ब्लड प्रेशर और इम्यूनिटी को बेहतर करने का भी काम कर सकता है।

अमरूद का इस्तेमाल हम कई तरह से कर सकते हैं, लेकिन इसका सही इस्तेमाल हमारे स्वास्थ को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो सकता है। वो कहते हैं न कि एक बैलेंस डाइट में सब कुछ शामिल होना चाहिए और यही हाल अमरूद का भी है। क्योंकि ये फल पूरे साल उपलब्ध रहता है इसलिए हम इसे अलग-अलग तरह से अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। इसे सिर्फ फल मत समझिए ये एंटी-ऑक्सिडेंट्स की खदान है।

चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अमरूद के फायदे क्या हो सकते हैं।

इसे जरूर बहुत फायदेमंद है नारंगा, हड्डियों को बनाता है मजबूत जानें इसकी खूबियां

ब्लड प्रेशर और इम्यूनिटी के लिए बेहतर-

अमरूद में काफी मात्रा में फाइबर और न्यूट्रिएंट्स होते हैं। इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स हैं और ये विटामिन सी और पेटैशियम से भी भरपूर है और यही कारण है कि अमरूद से ब्लड प्रेशर सही हो सकता है और ये इम्यूनिटी के लिए भी अच्छा हो सकता है।

कई सारी स्टडीज में ये बात सामने आई है कि सही मात्रा में अगर इस फल को खाया जाए तो ये ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद कर सकता है। ऐसे में जिन लोगों को डायबिटीज का खतरा है उनके लिए ये फल अच्छा साबित हो सकता है।

अमरूद में होते हैं कई एंटी-कैंसर गुण-

अमरूद पर किए गए शोध और एनिमल स्टडीज से पता चला है कि अमरूद में कई ऐसे गुण होते हैं जो कैंसर की ग्रोथ को कम करते हैं। इसका एक कारण ताकतवर एंटीऑक्सिडेंट्स भी हैं जो शरीर में फ्री रैडिकल्स की संख्या को कम करते हैं और सेल डैमेज से बचाते हैं जो कैंसर का सबसे अहम कारक है।

Spread the love