पायनियर संवाददाता-गरियाबंद
पंचायत सचिव संघ जिला गरियाबंद द्वारा जिला मुख्यालय गरियाबंद में एक दिवसीय रैली धरना प्रदर्शन का आयोजन जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू के नेतृत्व में किया गया जिसमें पंचायत सचिव संघ की एक सूत्रीय मांग 2 वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम 65 विधायकों का समर्थन पत्र सहित ज्ञापन जिलाधीश एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद को धरना रैली के माध्यम से सौंपा गया ।
मांगें नहीं माने जाने पर 26 दिसम्बर से सभी सचिव अनिश्चित कालीन काम बन्द कलम बन्द हड़ताल पर जाने हेतु बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाब दारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर पंचायत सचिव जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू, सुकान्त बेहरा प्रमुख सलाहकार, अनुज ठाकुर संयोजक, दौलत सोनवानी उपाध्यक्ष, यशवंत साहू सलाहकार, चेतन सोनकर प्रवक्ता, गोविंद साहू ब्लाक अध्यक्ष फिंगेश्वर, तुकाराम नायक मैनपुर, होरीलाल शर्मा, सुरेंद्र साहू छुरा, श्रीमती अनिल नेताम, हस्ताराम यादव, सन्तराम सिन्हा, मनीराम साहू, कृष्णकुमार, बोधन साहू, दिलीप खरे, हेमकुमार, महेंद्र ठाकुर, गजेंद्र, पुस्तम नागेश, भूपेंद्र सेन, कन्हैया ध्रुव, ओमप्रकाश सिन्हा, सुरेश साहू, गिरीश साहू, गणेश सिन्हा ,देवीराम सोनवानी, नमिना मांझी, तरुणा सिन्हा, द्वारिका राठौर, गोविंद सेन, खामविलास ठाकुर, कीर्तन साहू, कंचन नायक, परमेश्वर मरकाम ,होमिन सेन, उषा साहू, ममता, भुनेश्वरी, तिजुराम चौहान, कांशीराम, गीताराम मरकाम, रसूल खान, प्रेम लाल ध्रुव, झंम्मन पटेल, बुद्धेश्वर, सन्तोष गुप्ता, मेघलाल साहू, पिलादाउ पटेल , चैतराम , भगवानी ध्रुव, गोपाल, ठाकुर राम, किशन साहू, कीर्तन बघेल, भागीरथी सिन्हा, गीतेश टेकाम, ओमप्रकाश ध्रुव , महेश ध्रुव, जीवन सोम, भरत साहू, भगवती ध्रुव, कबीर, सन्तोष , झंगलु साहू, एवम पूरे जिला के सचिव मौजूद रहे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)