July 2, 2025

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने दिए ग्राम खम्हरिया को 68 लाख रुपये की सौगात

 

पायनियर संवाददाता बेमेतरा

बेरला ब्लाक के ग्राम खम्हरिया( एम) में आयोजित भूमि-पूजन एव लोकापर्ण कार्यक्रम में मुख्यअतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये। समस्त ग्रामवासियों के द्वारा विधायक का जगह-जगह फूल माला से स्वागत करते हुए गड़वा बाजा के धुन के साथ भव्य स्वागत किये। सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा एवं अतिथिगणों के द्वारा माँ शीतला मंदिर एवं सहड़ा देव मंदिर पहुंच दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर विकास कार्यो का भूमि-पूजन एव लोकापर्ण किया।
इस अवसर पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि बेमेंतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया (एम) में आज विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एव लोकापर्ण का कार्यक्रम रखा गया है,सबसे पहले तो आप सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई एव शुभकामनाएं,खम्हरिया के लिए आज विकास कार्यो का स्वर्णिम दिन है,पूर्व में कार्य्रकम में आप सभी के बीच आने का अवसर मिला था,आप सभी ने मंच की मांग की थी विधायक निधि से 2.50 लाख रुपये की स्वीकृति मिल गई है,इस मंच से इसका भूमि पूजन किया गया बढिय़ा मंच बनकर आप सभी को बहुत जल्द मिल जाएगा,गाँव मे कीचड़ बहुत रहता था।

आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था गाँव पहुच मार्ग की मांग आप सभी ने रखा था,प्रदेश के हमारे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा खम्हरिया में पहुँच मार्ग कार्य के लिये दो रोड 20-20 लाख रुपये की स्वीकृति किये है इस मंच से उसका भी भूमि पूजन किया गया बहुत जल्द बढिय़ा रोड बनकर तैयार हो जाएगा साथ ही बस्ती बहुच मार्ग हेतु 20 लाख रुपये की नाली निर्माण का आज इस मंच से भूमि पूजन किया गया खम्हरिया में बिजिली का काफी समस्या था,इस समस्या के निदान हेतु 63 के ट्रांसफार्मर लगभग 5.66 लाख रुपये की स्वीकृति कराया गया,जिससे अब खम्हरिया में बिजली की समस्या काफी कम हो जायेगा उसका भी आज लोकापर्ण किया गया है,साथ ही प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती अवसर पर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिये स्पेशल क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया गया, है,जिसका सीधा लाभ हमारे दाई- दिदी को मिलेगा,इस स्पेशल महिला मेडिकल मोबाईल क्लीनिक देश मे अपनी तरह की पहली अनूठी क्लीनिक है,इस क्लीनिक की गाडिय़ों में केवल महिला मरीजो को हो नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी,दाई-दीदी क्लीनिक गाडिय़ों में केवल महिला स्टॉप तथा महिला डॉक्टर महिला लैब टेक्नीशियन एव महिला एएनएम ही कार्यरत रहेंगे,आज इस क्लीनिक के शुरू हो जाने से महिला श्रमिकों एवं स्लम क्षेत्रो में निवासरत महिलाओं एव बच्चियों को अपने घर के निकट ही महिला डॉक्टरों के माध्यम से इलाज की सुविधा मिलेगी, साथ ही प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत गोधन न्याय योजना की भी शुरुआत की गई है जिसका लाभ सीधा ग्रामीणों को हो रहा है।

गोधन न्याय योजना से 55 हजार कमाए
ब्लॉक के रामपुर भाड़ के चरवाहा रमेश यादव की अर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है । रमेश यादव रोज 800 से 1000 रुपए के गोबर बेच लेते हैं.. करीब 2 माह में उन्होंने 55 हजार रुपये कमाए है जिसकी मोटरसाइकिल ली है और आगे इन पैसों से दूध डेयरी का काम शुरू करेंगे।

और ऐसी ही सैकड़ों लाभकारी योजनाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का हृदय से धन्यवाद,इस अवसर पर इस अवसर पर टी.आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,हीराबाई वर्मा अध्यक्ष जनपद पँचायत बेरला,नवाज मुंशी खान उपाध्यक्ष जनपद बेरला, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,रानी मिथलेश वर्मा सदस्य जनपद पंचायत बेमेतरा,कुमुद साहू,कमल साहू,जयप्रकाश साहू,सहदेव साहू,प्रवीण शर्मा, दिलहरण साहू सरपँच खम्हरिया एम,शेषनरायन शर्मा,भावमोचन चौबे,संकटमोचन चौबे,राजा वर्मा,तारन निर्मलकर,छगन साहू,सुनीता नोहर देवांगन सरपँच देवरबीजा,भागवत दास,राधे साहू,सुदर्शन साहू, रमेश,गौकरण गायकवाड़,गोरेलाल साहू,हेमकुमार साहू,निर्मला साहू सरपँच संण्डी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे इसके अलावा ग्राम संण्डी पहुँच विधायक आशीष छाबड़ा ने पंचायत मरम्मत कार्य 04 लाख,कबीर भवन निर्माण कार्य 02 लाख, शिद्धि माता मंदिर में विधायक निधि से बैठने के लिये चेयर व्यवस्था का फीता काट लोकापर्ण किये।

Spread the love