जशपुरगनर,जिला प्रशासन, जय हो एवं रानी दुर्गावती फाउंडेशन संयुक्त तत्वधान में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रौनी में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों को बाल विवाह, उसके दुष्परिणाम और बचवा के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस दौरान रैली का आयोजन कर बाल विवाह को दूर कर शिक्षा का दीप जलाएं नारे के माध्यम से बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से लेकर रौनी चौक तक रैली का आयोजन कर नारे लगाते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जय हो टीम के जिला समन्वयक अनिल बघेल, मोहर सिंह शास्त्री, व्याख्याता शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जय हो वॉलिंटियर एवं रानी दुर्गावती फाउंडेशन के टीम उपस्थित थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)