September 18, 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने ईसा मसीह के बलिदान और सेवा को किया याद

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह के बलिदान और सेवा एवं करुणा के उनके आदशरें को याद करते हुए कामना की है कि प्रभु मसीह के विचार लोगों को प्रेरणा देते रहें। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज गुड फ्राइडे के दिन हम बलिदान की उस भावना को याद करते हैं, जो प्रभु मसीह को मिली थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ईसा मसीह के बलिदान और सेवा को किया याद | PM Modi  remembers the sacrifice and service of Jesus Christ | प्रधानमंत्री मोदी ने  ईसा मसीह के बलिदान और

उन्होंने दर्द और पीड़ा को झेला, लेकिन सेवा और करुणा के अपने आदशरें से कभी विचलित नहीं हुए। प्रभु मसीह के विचार लोगों को प्रेरणा देते रहें। ईसाई धर्म के लोग दुनिया भर में गुड फ्राइडे को ईसा मसीह के बलिदान और पीड़ा के प्रतीक के तौर पर याद करते हैं।

Spread the love