सक्ति- शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति में रेडक्रॉस और आई क्यू ए सी तथा लीनेसक्लब सक्ति के संयुक्त तत्वावधान में दंत चिकित्सा शिविर और अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिंकू आनन्द अग्रवाल (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति महाविद्यालय सक्ति) शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में विजया जायसवाल (अध्यक्ष लीनेसक्लब सक्ति) डॉ आशुतोष जायसवाल (दंत चिकित्सक सक्ति) अनीता सिंह (डिस्ट्रिक चेयरपर्सन)सुमन सिंह , अनिता राठौर (कोषाध्यक्ष) तथा सदस्य के रूप में सत्या जायसवाल, ललिता साहू, रीता राज, निकदत करीम, मीरा देवांगन, शहनाज बानो, अल्का कंवर की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम डॉ शकुन्तला राज (रेडक्रॉस प्रभारी) , प्रो अजय देवांगन (आई क्यू ए सी प्रभारी)के मार्गदर्शन में संस्था के प्राचार्य डॉ ए के चतुर्वेदी के संरक्षण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो ऋतु पटेल द्वारा किया गया
सभी अतिथियो द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की गई। उनके द्वारा सभी अतिथियोँ का स्वागत प्रोफेसर एवं छात्र छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ से कराया गया। रिंकू आनन्द अग्रवाल का स्वागत संस्था के प्राचार्य डॉ चतुर्वेदी द्वारा किया गया। विजया जायसवाल का स्वागत प्रो डॉ शकुन्तला राज द्वारा किया गया। दंत चिकित्सक डॉ आशुतोष जायसवाल द्वारा संस्था के समस्त छात्र छात्राओं सहित सभी स्टाफ का दंत परीक्षण , बीपी, शुगर, वजन परीक्षण भी किया गया और उन्हें आवश्यक सुझाव दिया गया। स्वागत भाषण संस्था के प्राचार्य डॉ चतुर्वेदी द्वारा दिया गया उन्होंने महिला दिवस मनाने के पीछे का इतिहास बताया और सभी आए हुए महिला टीम को महिला दिवस की बधाई एवं धन्यवाद दिया। रिंकू आनंद अग्रवाल द्वारा कविता के माध्यम से महिला शक्ति का परिचय दिया और सभी महिला को समाज में एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। विजया जायसवाल अध्यक्ष द्वारा सभी महिलाओं को शुभकामना दी गई और उन्होंने अपील की सभी एक दूसरे का सहयोग करे और इसकी शुरुआत अपने घर से करे सभी एक दूसरे का सम्मान करे। अनिता राठौर कोषाध्यक्ष द्वारा लेनिस क्लब सक्ति के बारे जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि यह महिलाओं का एक राष्ट्रीय संगठन जो समाज के जरूरतमंद व्यक्ति को निःशुल्क सहयोग प्रदान करता है ।सभी सदस्य को अलग अलग क्षेत्र दिया गया है जिस पर वे कार्य करते है। पर्यावरण, महिला साक्षरता,समाज की कुरीति, दिव्यांग विवाह, निःशुल्क चिकित्सा शिविर आदि का आयोजन करते है
महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट किया गया।साथ ही क्लब एवं रिंकु आनंद अग्रवाल की ओर से डॉ शकुन्तला राज को भी स्मृति चिन्ह भेंट की गई। अंत में प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े (एनएसएस प्रभारी) द्वारा सभी अतिथियां को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद देते हुए आभार प्रदर्शन किया गया। प्राचार्य की अनुमति से प्रो ऋतु पटेल द्वारा कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ डी पी पाटले, प्रो जी एन रात्रे, प्रो शत्रुघन अनंत, प्रो विजय देवांगन, प्रो पीताम्बर सिदार,प्रो ललित सिंह, प्रो हेमपुष्पा चंद्रा, महेन्द्र यादव, प्रो हरिशंकर रजक, प्रो यज्ञ राठिया, प्रो सीमा साहू, प्रो ज्योति यादव, तथा समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)