January 13, 2025

शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी- 22 फरवरी से निमित्त मिलेगी अकलतरा नगर में प्रसूति,स्त्री रोग, बाल एवं शिशु चिकित्सा की ओपीडी सुविधाएं

सक्ति– अकलतरा नगर में 22 फ़रवरी से प्रसूति एवं स्त्री रोग और बाल चिकित्सा(पीडियाट्रिक) की ओपीडी शुरू की जा रही है। ओपीडी में प्रसूति एवं स्त्री रोग डॉक्टर पल्लवी शर्मा एवं बाल एवं शिशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित शर्मा (पूर्व चिकित्सक अपोलो अस्पताल) मौजूद रहेंगे

बाल चिकित्सा व महिला रोग से जुड़ी समस्याओं को लेकर मरीज अस्पताल का रुख कर सकते है।ओपीडी में सभी उम्र की महिलाओं को किशोरवस्था से लेकर मासिक धर्म की शुरुआत और गर्भावस्था से लेकर मीनोपाज संबंधी स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाएं कुछ दिनों बाद मिलेंगी।खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और बच्चे विश्वस्तरीय किफायती स्वास्थ्य सेवा को लाभ उठा पाएंगे,अस्पताल के संचालक डॉक्टर अंकित शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा अकलतरा में श्रेष्ठ महिला एवं बच्चों का क्लिनिक आज़ाद चौक में चालू की किया जा रहा है एवं जल्द उन्हें अस्पताल की सुविधा भी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास यह कि लोगो जो सुविधा बिलासपुर मे मिलता वो यही उपलब्ध हो सके वर्तमान में अभी संक्रमण फ्लू, नवजात पीलिया, बच्चों को झटका आना, वज़न कम होना, फार्मेसी और आईपीडी सेवाएं प्रदान की जाएगी। महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पल्लवी शर्मा ने बताया की अस्पताल में समय से पहले डिलीवरी करवाना, बांझपन से संबंधित उपचार, हाई रिस्क प्रेगनेंसी, परिवार नियोजन संबंधित परामर्श की सेवाओं का विस्तार करने के लिए प्रसूति एवं स्त्री रोग और बाल चिकित्सा (पीडियाट्रिक) की ओपीडी सेवाएं शुरू की जा रही हैं। इससे अकलतरा क्षेत्र के लाखों लोग लाभान्वित होंगे। भविष्य में अस्पताल में अन्य विशिष्ट सेवाओं को भी चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जाएगा|

Spread the love