October 8, 2024

प्रथम वार्षिकोत्सव-शक्ति के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में पहला वार्षिकोत्सव 21 जनवरी को, जिले के कलेक्टर,एसपी जिला शिक्षा अधिकारी रहेंगे मौजूद

शक्ति शहर के कसेर पारा में स्थित है स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय

सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को जहां शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं, तथा विगत वर्षों प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्राथमिकता के आधार पर राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का शुभारंभ किया तो वही प्रदेश में हिंदी माध्यम को भी बढ़ाने की दिशा में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना की गई है, तथा शक्ति नगर पालिका क्षेत्र के कसेर पारा में यह विद्यालय चल रहा है,तथा इस विद्यालय का प्रथम वार्षिक उत्सव कार्यक्रम 21 जनवरी शनिवार को सुबह 10:00 बजे से विद्यालय परिसर में होगा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शक्ति जिले की आईएएस कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर आहिरे एवं जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे

साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल, शहर कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल,नगरपालिका शक्ति के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ कुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता महबूब भाई, सीनियर एडवोकेट, कांग्रेस लीडर, नोटरी ऑफिसर गिरधर जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता समर विजय पिंटू ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, वार्ड क्रमांक- 02 के पार्षद राम संजीवन देवांगन, वार्ड क्रमांक- 01 की पार्षद चांदनी सहिस प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे, उक्त आशय की जानकारी संस्था की प्रमुख पीली बाई गाबेल द्वारा दी गई है तथा संस्था प्रमुख पीली बाई गबेल ने बताया कि विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी तथा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के पश्चात पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा

एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर बच्चे भी काफी मेहनत कर रहे हैं, संस्था प्रमुख ने समस्त गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों एवं शहर वासियों को इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है, साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं प्रबंधन समिति के सदस्य भी जुटे हुए हैं|

Spread the love